1 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 3 नए संक्रमित मिले है और 3 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 25 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है 2 जुन्नारदेव नगर पालिका वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के पार्षद शंकरलाल सेन ने नगरपालिका के मुख्यद्वार पर अपनी 25 सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। शंकरलाल सेन ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा संचित पूंजी एक करोड़ पचास लाख रूपयों की जो सबसे सुरक्षित स्टेट बैंक मे थी | अनावश्यक रूप से अध्यक्ष ने अपने पुत्र को लाभान्वित करने के लिए यस बैंक मे जमा करवा दिया है। साथ ही प्रस्तावित भूमि पर अस्पताल निर्माण नही किया जा रहा है साथ ही नपा. उद्यान भूमि पर बिना किसी परमीशन के अवैध निर्माण का भुगतान रोका जाने की भी मांग रखी है। नगर पालिका में एक लाख के अंदर की जितनी भी खरीदी हुई है उसकी भी जांच की मांग की है। 3 भगवान श्रीचंद स्कूल गेट के सामने अगर निगम वाटर सप्लाई के लिए वॉल्व बनाया गया है जिससे लगातार पानी बहता रहता है,उपस्तिथ लोगो ने बताया कि बीते 15 दिनों से यंहा से पानी बहता रहता है पर इसका स्थाई हल नगर निगम द्वारा नही किया गया जिससे लगातार पानी की बर्बादी हो रही है। 4 जंहा एक ओर प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश से अंकुर अभियान चला कर वृक्षारोपण किया जा रहा है वही शहर में राजीव गांधी भवन के पीछे लगभग 70 सालों से लगे हरे भरे इमली के वृक्ष को काटा जा रहा है , एक निजी संपत्ति वाले व्यक्ति ने अपने स्वार्थ के लिए हरे भरे इमली के पेड़ को काट दिया गया हालांकि वृक्ष परमिशन लेकर काटा गया है, लेकिन क्षेत्र वासियो का यह विरोध था कि वृक्ष जब निजी भूमि और रोड के किनारे लगा था तो क्यो काटा गया,और वृक्ष काटने की परमिशन क्यो प्रदान की गई। 5 कांग्रेस भवन में सांसद नकुल नाथ के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे चर्चा की गई कि पूरे जिले में शहर एवम ग्रामीण अंचलों में भी नकुल नाथ के जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की सहायता की जाएगी साथ ही फल वितरण,ब्लड डोनेशन कैम्प,वृक्षारोपण,आदि कार्य भी किए जायँगे ,इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच में समन्वय करकेर समीक्षा की गई व कार्यक्रमों रूपरेखा तैयार की गई बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके,आनंद बक्शी, किरण चौधरी ,अमित सक्सेना,अजय सिन्हा, पंकज शुक्ला ,उपस्थित थे' 6 बैठक के पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वस्थ होने पर बधाई दी एवम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 7 कांग्रेस सेवा दल द्वारा आज राजीव गांधी भवन में वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस मनाया गया, साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को लेकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लक्ष्मी बाई के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 8 मुख्यमंत्री के निर्देसानुसार एवम कोविड के संक्रमण से निपटने के लिये जिले में 21 से 30 जून तक वैक्सिनेशन का माह अभियान चलाया जायेगा जिसको लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम अतुल सिंह द्वारा स्वयंसेवी संगठनों की बैठक आयोजित की,जिसमे समल्लित संघटनो से आग्रह किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में वेक्सीनेशन को लेकर लोगो को जागरूक सारे जिससे जिले में सभी को वेक्सीन लग सके। 9 सृजन संस्था ने बांटी 395 नि:शुल्क राशन किट सृजन संस्था द्वारा छिंदवाड़ा जिले के गांव में बेसहारा परिवार एवं विधवा दिव्यांग एवं गरीब परिवार जो कोरोना महामारी के बाद आर्थिक रूप से कमजोर व बेसहारा हुए हैं ऐसे 395 परिवारों को नि:शुल्क राशन किट वितरण किया गया एवं उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया है साथ ही कोविड की तीसरी लहर से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां जैसे मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना, भीड़-भाड़ से बचना, वैकसिन टीका लगवाने आदि के लिए जागरूक किया गया है। 10 नई आबादी गांधी गंज स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास जैन मंगल भवन के कुएं में दो दिन पूर्व कोबरा सर्प कुएं में गिर गया था।जिसकी सूचना सुबोध जैन ने सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन को दी। जंहा वे सर्प मित्र हेमंत गोदरे एवं राहुल राहंगडाले के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया गया,एवं सर्प को महामंत्र श्री णमोकार का पाठ सुनाकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। 11 डीजीपी विवेक जौहरी द्वारा आज मध्य प्रदेश के समस्त जिलों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई, जिसमें विवेक जौहरी द्वारा सालाना बजट को लेकर समस्त जिले के एसपी एडिशनल एसपी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत की गई साथ ही जो निर्माण कार्य करवाए जा रहे है उनको समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जिसमें छिंदवाड़ा से एसपी विवेक अग्रवाल एडिशनल एसपी संजीव सिंह,कमाण्डेन्ट वाहिनी सिंग उपस्तिथ थी । 12 हम फाउंडेशन भारत द्वारा आज वार्ड नंबर 18 निवासी लकवाग्रस्त घनश्याम डेहरिया को व्हीलचेयर शिव मालवी की शादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश के सेवा प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर, हिमाचल सिंह ठाकुर, नितेश गुप्ता, मनीष बत्रा, सनी मालवीय, विनीत साहू अकाश मिश्रा, योगी मालवीय आदि उपस्थित रहे। 13 शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि नागवंशी के द्वारा अलग-अलग विषय के शोधार्थी एवं प्राध्यापकों द्वारा संकलित लेखो एवं शोध पत्रों का संकलन कर आईएसबीएन नंबर की किताब "स्टार्स ऑन द अर्थ" को प्रकाशित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ पीआर चंदेलकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वायके शर्मा के हस्ते पुस्तिका का विमोचन किया गया इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉ प्रकाश अजवानी, डॉ एके टांडेकर, प्रोफेसर आर डी वाडीवा, प्रोफ़ेसर आरके चंदेल, प्रोफेसर मनोज मालवीय, प्रोफेसर जागृति उइके उपस्थिति रही।