क्षेत्रीय
19-Apr-2021

रविवार की सुबह कुकड़ा जगत सिद्दिबिनायक बार्ड नम्बर 10 ताज नगर में मोहल्ले के सभी लोगो ने जनजागरूकता की मिसाल कायम करते हुए मिल कर सभी के घरों में जा कर सेनिटाइजर किया एबं लोगो से ऐतियात बरतने की अपील की मरीज के परिजनो की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा Remdesivir injection को ब्लैक में बेचने के मामले में तीन निजी वार्ड बॉय आरोपीयो को गिरफ्तार कर इंजेक्शन एवं रुपए जप्त किए । मामले में देर रात तक पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने स्वयं कमान संभालते हुए आरोपी से पूछताछ की ।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस इंजेक्शन के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं।पुलिस यह भी पता लगा रही कि इन आरोपियों के पास इंजेक्शन कहाँ से आए।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोगो ने सराहना की है। स्पेषल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना टू सर्वे अभियान के अंतर्गत कोरोना वायरस की चैन तोडने के लिए घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे दल द्वारा सर्दी खंासी सहित गले मंे खराष, सांस लेने में तकलीफ आदि सहित कई लक्षणों के बारे में जानकारी ली जा रहीहै; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि 18 अपै्रल तक 3लाख 22 हजार घरों का सर्वे किया गया। छिंदवाडा आरपीएफ निरीक्षक के पद एक बार फिर साहित्य विभूति की नियुक्ति हुई हैै जिन्होने अपनी लेखनी के दम पर कई किताबें पब्लिष भी की है। दरअसल पिछले माह रेलवे सुरक्षा बल छिंदवाडा के निरीक्षक मितेष कुमार ंिसंह के स्थानांतरण के बाद बिलासपुर से रणजीतकुमार सिंह की छिंदवाडा पोस्टिंग हुई। बताया जा रहा है निरीक्षक रणजीत कुमार ंिसह द्वारा तैयारी प्रमोषन की सहित कई किताबें भी लिखी गई हैं। दवाड़ा जिले की सभी राजस्व सीमाओं में 19 अप्रैल की प्रातः 06 बजे से 26 अप्रैल 2021 की प्रातः 06 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है । पहले यह कर्फ्यू 19 अप्रैल की सुबह खुलने वाला था। इस प्रतिबंध से कुछ गतिविधियों के लिए छूट रहेगी। राज्य शासन के शासकीय कार्यालय प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक खुलेंगें । शासकीय / निजी कार्यालयों में अति आवश्यक कार्यों के लिए ही कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाये, आवश्यकता नहीं होने पर घर से ही कार्य (वर्क फ्रोम होम) कराया जायेगा। मेडिकल स्टोर, बैंकिंग संस्थान, एटीएम, पेट्रोल पम्प खुले रहेंगें । छिन्दवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि ना सिर्फ़ भारत बल्कि पूरी दुनिया में मानव प्रजाति के लिये संकट उत्पन्न हुआ है , आज हर तरफ़ हर जगह कोरोना का डर है पूरी दुनिया में लाखों मौतें कोरोना से हो रही है , इस संकट काल में छिन्दवाड़ा के कांग्रेसी विधायक अपनी नाकामी को छुपाने जनता की सेवा करने से मुँह छिपाकर धरने में बैठे हे । भाजपा जिलाअध्यक्ष ने कांग्रेसी विधायकों से सवाल किया है कि जिन समस्याओं को लेकर वो प्रशासन का और प्रदेश सरकार का विरोध कर रहे है। क्या वो समस्या सिर्फ़ मध्यप्रदेश में है? क्या सिर्फ़ छिन्दवाड़ा में हे ? क्या महाराष्ट्र , राजस्थान, पंजाब इन समस्याओं से अछूता है? कोरोना जैसी महामारी को मात देकर 50 वर्षीय पुरुष ग्राम मुर्रा एवं 45 वर्षीय महिला ग्राम मुर्रा बिछुआ कोरोना से संक्रमित होकर 4 अप्रैल को दंपत्ति कोविड केयर सेंटर सिंगोड़ी में एडमिट हुए। जब कोविड केयर सेंटर में एडमिट हुये तब उनके मन में अत्यंत भय एवं अनेक प्रकार की आशंकाएं मन में उत्पन्न हो रही थी। किंतु कोविड- सेंटर की चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उनके बेहतर उपचार एवं समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाया और इलाज भी किया ।अब दंपत्ति पूर्णता स्वस्थ होकर कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके है।। संक्रमण से पाजीटिव हुए आज 69 लोगो की पहचान हुई है। वही आज ही ठीक होने वालों की संख्या 95 है। बुलेटिन के अनुसार आज 2 लोगो की मौत कोरोनॉ संक्रमण से हुई है जबकि कोरोनॉ प्रोटोकाल के अनुसार 32 शवो का अंतिम संस्कार किया गया। अब भी जिले में 519 सक्रिय संक्रमित है जबकि 692 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है


खबरें और भी हैं