नहीं चाहता कि शिवसैनिकों का खून बहे शिवसेना (Shivsena) नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह शिवसेना की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री थे. हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि नई व्यवस्था बनने तक वह बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करते रहें. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को एक ऑनलाइन संबोधन के दौरान इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते थे कि शिवसैनिकों का खून बहे. संजय राउत ने NCP और कांग्रेस पर कही ये बात शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार रात कहा कि महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे के रूप में एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है, जिन्होंने शालीनता से पद छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे का मार्गदर्शन किया और कांग्रेस, सरकार से साथ रही. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया, "वह 2019 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बाल ठाकरे के बेटे उद्धव को राजी करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भी आभारी हैं. बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं। बिहार एआईएमआईएम के चार विधायक शाहनवाज, मोहम्मद अंजार नईमी, मुहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन आज राजद में शामिल हुए। पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से चार आज हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। अब हम बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हैं। जेल में लगी भीषण आग में झुलसकर 51 कैदियों की मौत कोलंबिया के पश्चिमी कोलंबियाई शहर तोलुआ की एक जेल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से कम से कम 51 कैदी मारे गए और 24 कैदी बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह तड़के एक भीड़भाड़ वाली कोलंबियाई जेल के अंदर अचानक आग लग गई, जिसमें झुलसकर 51 कैदियों की मौत हो गई और 24 कैदी घायल हो गए बुजुर्ग को पहले पाए से बांधा फिर निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से की पिटाई बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मकान के पाए से बंधे एक बुजुर्ग को निर्वस्त कर उनकी पिटाई की जा रही है. बुजुर्ग शख्स को पीटने वालों में अधिकांश महिलाएं ही दिख रही हैं. बुजुर्ग शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी चौकन्ना हुई और मामले की छानबीन करने की बात कही है. कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,819 मामले सामने आने के साथ 39 मरीजों की मौत हो गई। देश में एक दिन में कोरोना के 18,819 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई जबकि 39 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,116 हो गई है।