ढाई करोड़ रुपए घंटे का ब्याज विधानसभा में गुरुवार से अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर सामान्य चर्चा शुरू हो गई है। विपक्ष की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा, सरकार का फाइनेंशियल मैंनेजमेंट ठीक नहीं है। सरकार ने बजट में 21 हजार करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज पर खर्च होना बताया है। यानी हर दिन 60 करोड़ रुपए सरकार सिर्फ ब्याज चुका रही है। यदि इसे घंटे के हिसाब से देखें, तो यह ढाई करोड़ रुपए होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरचार्ज और सेस वसूलती है, लेकिन इसका हिस्सा मध्य प्रदेश को नहीं मिलता है। वित्त मंत्री को इसे लेकर केंद्र सरकार से बात करना चाहिए। केंद्र को सरचार्ज और सेस से करीब 4 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं। भनोट ने कहा कि प्रदेश की जनता पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की मार पड़ रही है। प्रदेश की सीमा से लगे पंप बंद होने की कगार पर हैं, क्योंकि यहां पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से महंगा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार राहत देने के लिए 5% तक वैट कम करे।