क्षेत्रीय
सीहोर की कृषि उपज मंडी इछावर में किसानों को उनकी फसलों को उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले तो भाव ठीक-ठाक था अब धीरे-धीरे भाव पूरा नीचे ही गिरा दिया है। हमारी लागत मूल्य भी हमें नहीं निकल रहा है। वही किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इछावर मंडी के व्यापारी अपनी मनमर्जी करते हैं।