क्षेत्रीय
27-Apr-2021

दिग्गज जनप्रतिनिधियों के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं से महरुम बालाघाट बालाघाट मे एक मत्री ,एक सांसद और 6 विधायक के बाद भी अस्पताल सुविधा को मोहताज पिता का शव मांगने पर सीएमओ ने की युवक की पिटाई अब स्वीकारी गलती मांगी माफी पीपीई किट पहनकर आईसीयू वार्ड में पहुंचे प्रभारी सचिव निकुंज श्रीवास्तव, कोरोना संक्रमित मरीजों से चर्चा कर बढ़ाया उनका हौसला 1 हमारे प्रदेश के एैसे कई जनप्रतिनिधि है। जिन्होने इस सकंट काल में अपने अपने कार्यो के जनता के बीच मसीहा बनकर उभरे है। परंतुृ खेद का विषय है कि बालाघाट मे यह जस्बा और तेवर काबीलियत यहां के जनप्रतिनिधियो में देखने को नही मिलती। कहने को तो बालाघाट में एक मंत्री एक सासंद ,6 विधायको को नेतृत्व प्रदान करता है। लेकिन इनमे से कोई भी इस सकंट काल मेें मसीहा या सक्षम जनप्रतिनिधि के रूप में उभरकर सामने नही आ पाया है। लोगो को न अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिली न अच्छा अस्पताला मिला ... जीवन रक्षक दवाईयों से भी वंचित रहे। आक्सीजन की कमी से जूझते रहे और समक्ष नेतृत्व का खामियाजा बालाघाट की जनता ने भोगा और भोग रही है। अगर समक्ष नेतृत्व बालाघाट को मिलता तो बालाघाट एंव तहसील अस्पतालों में डाक्टर समेत स्टाफ की संख्या में बढ़ोत्तरी होती सिवनी के बजाए बालाघाट में पहले आक्सीजन प्लांट लग जाता। 2 26 अप्रैल को सुबह लांजी स्थित कोविड सेंटर में मृतक हरिचंद की लाश मांगने के बाद आपा खो बैठे सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले ने अपनी गलती कबूल की है और कहा है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था तो वहीं इस मामले में अवंती साधना मंच के द्वारा बालाघाट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। गौरतलब है कि बालाघाट के लांजी कोविड सेंटर पर पिता का शव मांगने गए बेटे के साथ सीएमओ देवेंद्र कुमार मर्सकोले ने जमकर गाली गलौज कर मारपीट की थी इस दौरान पास खड़ी पुलिस यह पूरा तमाशा देखते रही.इस मामले से क्षेत्र में काफी आक्रोश उबला और जनता ने सीएमओ के निलंबन तक की मांग कर डाली थी 3 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं बालाघाट जिले के प्रभारी सचिव कोविड-१९ निकुंज श्रीवास्तव ने आज बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय बालाघाट में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। आयुक्त श्रीवास्तव एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के आईसीयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि वे धैर्य के साथ उपचार का लाभ लें, सभी मरीज ठीक हो जायेंगें। 4 बालाघाट दौरे पर आये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं बालाघाट जिले के प्रभारी सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने शहर के सभी कोविड सेंटरो का निरीक्षण किया.. वही जिले में कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। बालाघाट जिले में भी अधिकारी अच्छा काम कर रहे है। अतरू हम सभी अपने आप को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ ही अपने दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभायें। अपने कार्य क्षेत्र का सतत भ्रमण करें और होम आईसोलेशन में रहने वाले कोविड पाजेटिव मरीजों की जरूरतों पर निगरानी रखें। 5 कोरोना संक्रमण काल में एकाएक मृतको की संख्या बढने से शमशान घाटो में जलाऊ लकड़ी की आपूर्ति कई गुना बढ़ गई है। अभी तक बालाघाट के जागपुर घाट में156 चठ्टे लकड़ी का उपयोग शव को जलाने मे किया जा चुका है। इसके अलावा शमशान मे पहले से स्टाक मे रखी लकडियो का उपयोग इसमे शामिल नही है। साथ ही अनेक शव का दाहं संस्कार गोबर के कंडो मे भी किया गया है। बाकी लकड़ी की खपत से मृतको की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थिति भयाभय है। मौते के आंकड़ो के मामले मे सरकारी आकड़ो से कहीं ज्यादा शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अब यही हाल सम्पूर्ण जिले का है। यह स्थिति जनमानस को डराती है। बालाघाट में एैसी त्रासदी इसके पूर्व मे कभी नही देखी। 6 ग्रामीण थाना अंतर्गत वार्ड 33 गायखुरी पटेल मोहल्ला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से हनुमान जयंती के एक दिन पहले भगवान हनुमान का चांदी का मुकुट चोरी हो गया । जिसके बाद स्थानीय रहवासियों में काफी आक्रोश है। मुकुट चोरी होने की जानकारी मंगलवार की सुबह हनुमान जंयती के अवसर पर पूजा करने आने वाले श्रद्धालु को लगी। इस संबंध में स्थानीय निवासी तेजलाल सहारे ने बताया कि मंदिर में ताला खुला रहता है। इसके पूर्व भी मंदिर से दो बार मुकुट चोरी होने की घटना हो चुकी है। 7 पवनपुत्र वीर हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को जिले में धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया गया। नगर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित हनुमान मंदिरों में अंजनी के लाला राम भक्त हनुमान का अभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नगर मु यालय स्थित पीजी कॉलेज के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह साढे 5 बजे हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी व सीमित भक्तों की मौजूदगी में हनुमान जी पूजा अर्चना व आरती, हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तों के द्वारा मंदिर में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई। 8 कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से गरीब तबके के परिवारो के रोजगार धंधे चैपट हो गये है। ऐसे में उनके बीच खाने के लाले भी पड़ रहे है। ऐसे में राशन तो सरकार मुहैया करा देती है लेकिन अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए लोगो को भटकना पड़ रहा है। इन हालात में एक बार फिर बालाघाट जिले की प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन नामक संस्था गरीब आदिवासियों के बीच जाकर उन्हें अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराकर आदिवासियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। 9 ग्राम पंचायत किरनापुर के ग्राम नारायण टोला में अंबेडकर सभा मंच ने शिक्षक एन.एल. निकुसे द्वारा बीच चैराहे की शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर ग्राम पंचायत व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ... ग्राम पंचायत सचिव छत्रपाल गाडेश्वर ने बताया कि अवैध भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण करने बात प्रमाणित हुई है काम रोकने निर्देश भी दिए थे लेकिन निर्माण कार्य जारी है 10 कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में इस कदर भय है कि किसी की रिपोर्ट पॉजिटवि आने पर लोग भयभीत हो जाते हैं. बीमारी से लडने के पहले ही उनका मनोबल टूटने लगता है. ऐसे समय में धैर्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है. जो इस चुनौती को स्वीकार कर अपना आत्म विश्वास नहीं खोता उनकी जीत सुनिश्चित होती है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है, जहां 92 साल के बुजुर्ग तुलसीराम सेठिया ने कोरोना सं जग जीत ली है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वे कोरोना पॉजिटिव होकर घर पर ही क्वॉरेंटाइन थे. इस दौरान हल्का एक्सरसाइज कर संगीत की धुन पर थिरकते रहे. वे परिवार के साथ मस्ती करते दिखे और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.


खबरें और भी हैं