क्षेत्रीय
16-Apr-2021

1 जबलपुर में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मच रहा है। जिस तरह से कोरेाना संक्रमण के चलते अस्पतालों में लाशों का अंबार लग रहा है उसके चलते यह कहा जाने लगा है कि मौत शहर में तांडव नाच रही है। वहीं प्रशासन मौतों पर पर्दा डाल रहा है, जबकि श्मशान में जलती लाशें कोरोना से मौतों की गवाही दे रही हैं। सरकारी आंकड़े में गत दिवस 8 मौतें बताई गईं, जबकि गुरुवार को दो श्मशान घाटों पर 60 कोविड शवों का अंतिम संस्कार हुआ। एक का शव को परिजन अस्पताल में ही छोड़कर चले गए। कोविड से मृत लोगों के अंतिम संस्कार में जगह की कमी होने लगी है। जेसीबी लगाकर चैहानी श्मशान घाट में जगह समतल कराई गई। इससे यहां 15 से 20 शवों के संस्कार के लिए जरूरी जगह का इंतजाम और हो गया है। वहीं, तिलवारा में भी कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया है। चैहानी श्मशान में आज सुबह की हालत में अंतिम संस्कार करने के लिये मात्र एक दिन की लकड़ी ही शेष बची थी। 2 जबलपुर में कोरोना संकम्रण की स्तिथि भयावह हो गई है कोरोना संकम्रण की चैन को तोडने के लिए वीकेंड के बाद जिले में 10 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद भी शहर की जनता बेफिक्र होकर सड़को पर घूमती दिखाई दे रही है। कोरोना कर्फ्यू की चाक चैबंध व्यवस्था को देखने के लिए देर रात जबलपुर के आईजी भगवत सिंह चैहान और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा अपने दल बल के साथ शहर की सड़को पर नजर आये। पुलिस अधिकारीयों ने शहर के ओम टी थाना क्षेत्र घमापुर क्षेत्र गोहलपुर हनुमान ताल जाकर जनता से अपील करते हुए कहा दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की वजह से स्तिथि खराब होती जा रही है ऐसे में वे अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न निकले और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। 3 भीषण गर्मी में पल भर के लिए भी लाइट गुल हो जाए तो बैचेनी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इन दिनों बिजली कंपनी किसी न किसी क्षेत्र में प्रतिदिन चार से पांच घंटे सप्लाई बंद कर रही है। रोज सुबह 6-7 बजे के बाद घंटों बिजली बंद हो जाने से जनता कराह रही है, मगर इन सब से बेपरवाह अधिकारी प्री-मानसून मेंटेनेंस कराने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इसके बावजूद हल्की हवा में कई इलाकों में सप्लाई ब्रेक हो जाती है। यहीं हालत रात के वक्त के भी हो रहे है, जब चाहे तब पावर कट हो जाता है और शहर का कोई न कोई इलाका अंधेरे में डूब जाता है। 4 भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद चैहटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत देते हुए बताया कि विगत दो दिवस पूर्व गोराबाजार जबलपुर में दोपहर के समय महिला आरक्षक लक्ष्मी बेन एससी वर्ग की हैं वे अपने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ड्यूटी कर रही थी। ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस महामारी के चलते राहगीरों को भीड़ ना लगाने व मास्क पहनकर दूरी बनाकर चलने को कहा जा रहा था। उसी समय पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत आए और महिला आरक्षक के साथ अभद्रता करने लगे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तरुण भनोत ने जानबूझकर अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को छोटी जाति का समझकर अपमानित कर धमकी दी। 5 वैसे तो जबलपुर में कोरोना से बचाव करने के लिए लोग हर संभव उपाय अपना रहे हैं। इन्हीं लोगों के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मास्क लगाना, ग्लब्स पहनना सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए कर रहे हैं और ये लोग न अपनी परवाह कर रहे हैं न ही किसी और की। सड़कों पर लोग अपने मास्क औरक ग्लब्स को ऐसे ही फेंक दे रहे हैं। इस बारे में वे जरा भी नहीं सोच रहे हैं कि मवेशी इन मास्क को खा सकते हैं। लोग इस महामारी के कठिन समय में भी अपनी लापरवाही का परिचय इस तरह दे रहे हैं कि उन्हें सिर्फ अपनी परवाह है। लोगों को अपने इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लब्स को सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए। 6 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य हुए बिना अस्पताल के बाहर निकल कितना खतरनाक हो सकता है ये बात चिकित्सक से बेहतर कौन जानता है फिर भी विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती मरीजों को खुद दवा लाने के लिए कहा जा रहा है। आज वार्ड नंबर दो के बेड क्रमांक 17 में भर्ती मरीज 22 वर्षीय मयंक बडगंैया की हालात नाजुक हो गई। कोरोना संक्रमण उसके फेफड़ों में फैल गया। सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में चिकित्सकों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर पर्ची लिखी। उसे बाहर से इस इंजेक्शन को लाने कहा गया। मरीज के साथ कोई तीमारदार नहीं है ऐसे में मजबूरी उसके सामने कि खुद ही इंजेक्शन के लिए बाहर जाना पड़ा। इस संबंध में जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे गलत बताया। उनके अनुसार मरीज के लिए इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध है लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कार्रवाही करने से हाथ खड़े कर दिए। 7 शहर की बेहद प्राचीन निवाड़ गंज सब्जी मंडी में आज सुबह पुलिस और सब्जी विक्रेताओं के बीच जमकर झड़प हुई। यहां करीब 500फुटकर दुकानदार फुटपाथ या ननि के चबूतरों पर सब्जी की दुकान लगाते हैं। पुलिस ने सख्ती से जब सबको खदेड़ा तो गुस्से में दुकानदार अपनी सब्जियां वहीं छोड़कर चले गए। इस लावारिश सब्जी जिसमें करेला,लौकी,कुम्हड़ा,पालक भाजी आदि सब्जियां थीं में से काफी मात्रा में तो नगर निगम की कचरा टिपर वाहन आकर भरकर ले गई। 8 कोरोना संक्रमणक चलते शहर में हालात इतने बिगड़ गये हैं कि अस्पतालों ने नो बेड के बोर्ड ही अपने प्रवेश द्वार पर टांग दिये हैं। सरकारी अस्पताल पहले से फुल हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा अब नये इंतजामों की तलाश में जुटे हैं। कोरेाना के पिछले पीक में रेलवे ने जो आइसोलेशन कोच तैयार किये थे उन्हे फिर से रिनोवेट किेया जाने लगा है। शहर के बड़े से बड़े प्राइवेट व सरकारी अस्पताल फुल हो गए। पिछले 10 दिनों की बात करें तो मरीजों के परिजन एक बिस्तर के लिए दर-दर भटक रहे हैं। न तो पैसा काम आ रहा है और ना ही कोई सिफारिश। किस्मत ठीक-ठाक हुई, तो बिस्तर मिल जाता है पर यह पता नहीं कि ऑक्सीजन मिलेगी या नहीं। 9 संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना महामारी इतना कहर बरपा रही है कि यमराज को गलियों में घूमना पड़ रहा है। यह यमराज एक साल बाद फिर से शहर की सड़कों पर घूमते नजर आने लगे हैं। दरअसल, शहरवासियों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। जहां थोड़ी भी भीड़भाड़ होती है, वहां यमराज, चित्रगुप्त अपने कोरोना राक्षस के साथ पहुंच जाते हैं। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र व गोहलपुर थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज का नुक्कड़ नाटक पेश किया गया।


खबरें और भी हैं