क्षेत्रीय
17-May-2021

सागर के चौकी गांव के ग्रामीणों में एक अनोखी पहल है जो वाकई काबिले तारीफ है । यहां के ग्रामीणों ने कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन करने वालों के लिए एक अनोखी सजा का प्रावधान किया है । जिसके अंतर्गत बिना मास्क के घूमने और भीड़ जुटाने वाले लोगों को 5-5 पौधे लगाने की अनूठी सजा दी जा रही है। सजा देने का यह निर्णय ग्रामीणों का ही है। ग्राम स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने इसका फैसला लिया है .. जो व्यक्ति कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जा रहा है, उसे 24 घंटे का समय 5-5 पौधे उपलब्ध कराने के लिए दिया जा रहा है। जो ऐसा नहीं कर रहे उनसे प्रति पौधे के हिसाब से 10-10 रुपए का फाइन लिया जा रहा है। फिर इन पैसों से नर्सरी से पौधे खरीदे जा रहे हैं। इन्हे बारिश का सीजन आने पर रोपा जाएगा तब तक इन्हे सुबह-शाम पानी डालकर उनकी देखभाल भी की जा रही है। इसके लिए गांव में ही एक स्थान भी तय कर लिया गया है। जिसे ऑक्सीजन वाटिका नाम दिया गया है। अब तक हुई कार्रवाई के चलते पंचायत भवन में 300 से अधिक पौधे एकत्र हो चुके हैं। जो पौधे जिस व्यक्ति द्वारा लाए गए हैं उनका रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है। ऐसे में पौधे रोपने के बाद उनकी जिम्मेदारी भी संबंधितों को ही दी जाएगी। पंचायत भी अपने स्तर पर इनका रखरखाव करेगी।


खबरें और भी हैं