क्षेत्रीय
07-Dec-2020

सीहोर जिले के कमिश्नर कवींद्र कियावत ने दोराहा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कमियों को देखते हुए कमिश्नर ने प्रभारी को निर्देश दिए है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में बेड और साफ-सफाई की सही व्यवस्था न होने व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं मिलने पर सभी अधिकारी-कर्मचारी को सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। अचानक प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण पर पहुंचे कमिश्नर कवींद्र कियावन ने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र इतना बड़ा होने के साथ ही इस गांव से अनेक छोटे-बड़े गांव जुड़े हैं, जिसमें आसपास के सभी गांव के लोग अपना इलाज व महिला डिलेवरी के समय आती हैं, जिन्हें आप लोगों द्वारा रेफर कर दिया जाता है। जितना हो सके समय पर मरीजों को यही पर इलाज और महिलाओं की डिलेवरी का इंतजाम होना चाहिए।


खबरें और भी हैं