1 पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भविष्य बनाने के लिए जुट जाने का आव्हान किया है। साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि कृषि को निजी हाथो पर सौपने का काम किया जा रहा है। इसका सीधा असर आमजनो पर भी होगा और उनके हाथ से खाने की थाली भी दूर हो जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे किसान विरोधी जैसे संगीन आरोप लगाए, कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के विधायको के साथ ही जबलपुर से आने वाले पार्टी के नेता शामिल रहे। 2. मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा सचिवों की मांगों को लेकर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । पंचायत सचिव संगठन ने जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया.. इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष भजन वल्के ने कहा कि प्रदेश के पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान से वंचित किए जाने और 6 वें वेतनमान में सेवाकाल की गणना नियुक्ति तिथि से किए जाने सहित सहित पंचायत सचिवों की 3 मुख्य मांगों व समस्याओं का निराकरण करने प्रांतीय संगठन के आव्हान पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। 3 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का 18 जनवरी को लालबर्रा आगमन हुआ जिनका सिवनी रोड स्थित अनीश पेट्रोल पंप में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद राजा साहब पांढ़रवानी मार्ग पर स्थित गार्डन पहुंचे...जहां गार्डन का निरीक्षण कर वहां की संपूर्ण व्यवस्था पर प्रशंसा की...वहीं प्रेस से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि लालबर्रा पंचायत में युवा सरपंच के कार्यकाल में बेहतर कार्य हुए हैं और लालबर्रा की जनता ने अच्छे युवा को कार्य करने का अवसर दिया है.. 4 वाहन चौकिंग के दौरान कई मर्तबा पुलिस को ऐसे लोग मिल जाते है जिन्हें रोका जाना नागवार गुजरता है। ऐसे लोग न सिर्फ अपनी पहचान बतलाकर चौकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर धौंस जताते है बल्कि उन्हें ट्रांसर्फर तक करवाने की धमकी दे देते है। चौकिंग के दौरान ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है और इस प्रयास के तहत बालाघाट यातायात पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे मिले है। बॉडी वार्न कैमरे पुलिस कर्मी चौकिंग के दौरान अपने कांधे या चेस्ट में ड्रेस पर लगाकर रखेंगे जो बहस या विवाद की स्थिति निर्मित होने पर ऑडियों, वीडियों की रिकार्ड कर लेगा और उस आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। 5 श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण केलिए आज बालाघाट के हिंदू समाज द्वारा भगवा रैली निकाली गयी । जिसमें गिनीज बुक ऑड़ द विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने के बाद इस पुनीत कार्य एवं महा संपर्क अभियान के माध्यम से हिन्दू युवाओ को संगठित करने एवं अदम्य शक्ति का परिचय देने युवा पर्वतारोही श्रीराम भक्त रत्नेश पांडे एवं बजरंग दल प्रांत संयोजक राव उदयप्रताप सिंह के नेतृत्व में यह रैली नगर मे प्रवेश की। 6 पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय हीरालाल नागोसे व स्वर्गीय जेपी यादव की स्मृति में आयोजित सेवन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में जबलपुर व महिला वर्ग में बालाघाट बी ने मैच जीत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। नेहरू र्स्पाेटिंग क्लब के तत्वाधान में चार दिवसीय सेवन ए साईड प्रतियोगिता का आयोजन नपा हॉकी ग्राउण्ड में किया गया था। जिसका फाइनल मैच पुरूष वर्ग में जबलपुर व ब्र हपुरी के बीच खेला गया। 7 ग्राम पंचायत मिरेगांव में बस्ती रोड पर एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ... जिससे ट्रेक्टर की ट्राली बीच रोड में पलट गई, इंजन के सामने के दोनों चाक, रेडीऐटर व बफर इंजन से निकल गये, डिक्स व ट्यूब टायर फूट गये है एवं इंजन क्रेक हो गया है जिससे करीब ढाई लाख रूपये का नुकसान हुआ है। 8 लापता महिला का शव बालाघाट के परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले बड़गांव के जामूनझोङी जंगल में अधजला हुआ बरामद किया गया था ! इस अंधे हत्याकांड मामले पर अज्ञात मृतका की शिनाख्त मृतका प्रेम उर्फ मुस्कान विश्वकर्मा निवासी शिवाजीनगर नई बस्ती गोरखपुर जबलपुर के रूप में की गई !मृतिका के परिजनों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य मे पाया गया है कि मृतिका प्रेम विश्वकर्मा का आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर ठाकरे के साथ शादी के पूर्व से प्रेम संबंध था ! मृतका प्रेम विश्वकर्मा द्वारा नंदकिशोर ठाकरे से शादी करने का लगातार दबाव बना रही थी नंदकिशोर शादी करने के लिए तैयार नहीं था ! इस कारण आरोपी नंदकिशोर ठाकरे अपने साले रानु उर्फ कोमलप्रसाद राहंगडाले के साथ योजना बनाकर प्रेम विश्वकर्मा को बुलाकर जामुनझोङी बडगांव के जंगल में हत्या कर जला दिया