क्षेत्रीय
27-Oct-2021

1 खेल मैदान में लगा कचरे का अंबार, किसी की नहीं ध्यान , गंदगी में खेलने को मजबूर खिलाड़ी 2 सहायक वन संरक्षक ने की वन क्षेत्रों को साफ रखने की अपील, कहा दीपावली में घरों की तरह वनों से भी हटाए गदंगी 3 चोरी करने को लेकर पिता-पुत्र ने की अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट 2 किरनापुर तहसील मुख्यालय जहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों का निवास स्थान है। लेकिन अनेदेखी के कारण सरकार की स्वच्छता योजना पर सवाल उठ रहे है। किरनापुर में स्कूल के खेल मैदान के आस पास कचरे का अंबार लगा हुआ है। यहां कचरा साफ करने पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है ...वही खेल मैदान के पास ही विस्थापीत गुजरी लगाई जा रही है । सफाई नही होने के कारण धीरें-घीरें अत्यधिक मात्रा में जमा बिखराव होते जा रहा है । खिलाडियों के द्वारा गन्दी जगह से बाल का उठाना व उस पर चलना भी पडता है । 3 नगरमुख्यालय स्थित रेंजर कॉलेज में बुधवार को पत्रकारवार्ता आयोजित कर सहायक वन संरक्षक विकास माहोरे ने जिले के वन क्षैत्रों के जंगलों में गदंगी न करने और साफ-स्वच्छ रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली में जिस तरह घरों में साफ-सफाई की जाती है ठीक उसी तरह जंगल के अंदर फैलाई गई गदंगी को भी एकजुट होकर साफ करें। उन्होंने कहा जंगल शुद्ध वायु देने के साथ ही प्राकृतिक माहौल भी लोगों को देते है... 3 कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बोदा में खेत में रखी कटी धान का बोझा चोरी कर ले जाने से मना करने पर विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने मिलकर एक 43 वर्षीय अधेड़ से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल वार्ड नंबर 7 बोदा निवासी कालूराम मोहारे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इसकी शिकायत कालूराम ने कोतवाली थाना में दी। जिससे पुलिस ने दयाराम लिल्हारे और उसके पुत्र जितेन्द्र के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है। ग्राम पंचायत धापेवाड़ा में आज विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी शामिल हुये पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगाकर एक-दूसरे को पटकनी दी। इस आयोजन में पुरूष दंगल के अलावा महिला कुश्ती भी कराई गई। कुश्ती में विजेता पहलवानों को आयोजन समिति द्वारा नकदी राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेद लिल्हारे, कांग्रेस किसान नेता सुखदेव मुनि कुतराहे, पूर्व सरपंच व युवा लोधी अध्यक्ष गगन नगपुरे, कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू नगपुरे, जनपद सदस्य प्रेमलाल दशहरे मौजूद रहे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी मुख्यालय जबलपुर के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को नगर में पॉलीथीन मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने गुजरी चौक में सफाई कर सब्जी मार्केट में दुकान दुकान जाकर दुकानदारों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने समझाईश दी गई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा लोगों को थैला भी वितरण किया गया। प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी लालबर्रा की टीम आज ग्राम पंचायत रट्टा के वनग्राम सर्रा पहुंची। जहां वन विभाग के सहयोग से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जहां बैगा आदिवासी और बच्चो का डाक्टर सौरभ सेवलानी के द्वारा निशुल्क ईलाज कर दवाईयां दी गई। जबकि फाउन्डेशन के सद्स्यों के सहयोग से लखनऊ से रोटरी क्लब के द्वारा दान में दिये गये दैनिक उपयोग में आने वाले बर्तन, बिस्किट और अभिनव गारमेंट के द्वारा दिये गयेकपडो का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं