क्षेत्रीय
11-Feb-2022

1 ....23 मार्च को देवी तालाब का सीमांकन करने का दिया आश्वासन , अतिक्रमणकारियों के सामने घुटने पर जिला प्रशासन 2 चौक चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरे होने लगे खराब , कैसे सुरक्षित रहेगा बालाघाट 3 अनर्गल बयानबाजी कर रेत ठेकेदार को किया जा रहा बदनाम , कार्यवाही की मांग को लेकर निकाली रैली, सौपा ज्ञापन 1 बालाघाट के शासकीय देवी तालाब और मेहरा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर मूल स्वरूप में स्थापित कर संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में एनजीटी के द्वारा आदेश जारी किये गए थे जिन आदेशों का अनुपालन किये जाने में कलेक्टर बालाघाट विफल नजर आ रहे है और कुछ दिनों से शासकीय मेहरा तालाब के अतिक्रमण को हटाने के लिए चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए अब शहर का आम जनमानस भी कहने लगा है कि चंद अतिक्रमणकारियों के सामने कलेक्टर बालाघाट ने घुटने टेक दिए है और जब कलेक्टर बालाघाट मेहरा तालाब के 16 अतिक्रमणकारियों के सामने बेबस नजर आ रहे है तो शासकीय देवी तालाब जहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बालाघाट के धन्ना सेठों का अतिक्रमण है उसे हटाने में इनका क्या होगा क्या वह इसके लिए हिम्मत भी जुटा पाएंगे । शासकीय मेहरा तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के विरोध में 16 अतिक्रमणकारियों में से एक अतिक्रमणकारी श्रीमती मनोरमा नागेश्वर पिछले कुछ दिनों से बस स्टैंड बालाघाट में आमरण अनशन पर बैठ गई थी जिसे हटाने में भी जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे थे जिसके बाद 10 फरवरी को आखिरकार जिला प्रशासन अनशनकारी के सामने नतमस्तक हो गया और 23 मार्च तक दोनों तालाबो में मात्र सीमांकन किये जाने के आश्वासन देने के बाद अनशन को समाप्त कराया गया इस घटनाक्रम को देखते हुए अब यह लगने लगा है कि कलेक्टर बालाघाट भी एनजीटी के आदेशों को हल्के में लेते हुए शासकीय देवी तालाब और शासकीय मेहरा तालाब से अतिक्रमण को हटाने में रूचि नहीं ले रहा है। 2 बालाघाट मे सुरक्षा की दृष्टि को देखकर गत वर्ष लाखो की लागत से पुलिस विभाग के सहयोग से विभिन्न चौक चौराहो पर कैमरे लगाए गए थे। लेकिन यह कैमरो का अब रख रखाव और समय समय पर सुधारकार्य नही होने की वजह से कैमरे खराब होने लगे है। जबकि शहर मे होने वाली घटना और अपराधिक गति को प्रदान करने वाले लोगो पर नजर रखने के लिए यह कैमरे लगाए गए थे। लेकिन आज यही कैमरे खराब होने लगे है तो शहर की सुरक्षा कौन करेंगा। यह एक सवालिया निशान उठने लगा है। 3 अनर्गल बयानबाजी व झुठे दावे, आरोप लगाकर रेत घाटो को बदनाम कर रोजगार छिनने व अराजकता पैदा किया जा रहा है। जिस संबध मे शुक्रवार को खैरलांजी व वारासिवनी मे एसडीएम संदीप सिंह को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन मे बताया गया कि जिले की विभिन्न रेत घाटों मे काम मजदूर किसी तरह से अपना जीवन व्यापन कर रहे है। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि व असामाजिक तत्वों के लोग अपने निजी स्वार्थ के चलतेे रेत ठेकेदार राजेश पाठक को बदनाम करने व उन्हे ब्लेेकमेल करने के उद्देश्य से अनर्गल बयानबाजी करने मे लगे है और लोगो के बीच जाकर झुठी बाते कहकर रेत ठेकेदार के खिलाफ भड़काया जा रहा है। यही नही ट्रेक्टर चालको को धमकी भी दी जा रही है। जिससे उनका रोजगार छिनने का काम किया जा रहा है। इसी तरह ज्ञापन मे यह भी बताया गया कि वैध रेत घाट को अवैध ठहराकर उसे बंद करने के लिए जनाक्रोश तैयार करने के लिए लगातार मनगणत झुठे भाषण देने का काम कर रहे है। जिनमें विवेक पटेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वारासिवनी की अग्रणी भूमिका सामने आ रही है। 4 विशेष न्यायाधीश राजाराम भारतीय बालाघाट ने विशेष प्रकरण में आरोपी बंटी उर्फ राजेन्द्र, को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । इस संबध में सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी विमल सिंह ने बताया कि 29 अक्टूम्बर 2020 की शाम को तिरोड़ी थाना अंतर्गत माता चौक ग्राम हथोड़ा में धूरनलाल के घर के सामने मेें सतीश मेश्राम, डुलीचंद पटले के साथ अपने घर की ओर जा रहा था। तभी आरोपी बंटी उर्फ राजेन्द्र पुरानी रंजिश को लेकर हाथ में छुरी लेकर आया और उसके सीने में लगातार प्रहार किया। जिससे सतीश मेश्राम की मृत्यु हो गयीं। 5 नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑथराइट संस्था शितो रियो कराते स्कूल आफ इंडिया के माध्यम से कराते बेल्ट रैंक परीक्षा जूम एप द्वारा आयोजित की गई जिसमें बालाघाट जिले के खिलाड़ी सहभागी हुए इस आयोजित परीक्षा में जूनियर येलो बेल्ट से ब्लैक बेल्ट रैंक तक के खिलाड़ी सहभागी होकर कराते के अंतर्गत टेक्निकल बेसिक कता तथा अलग.अलग रैंक के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत आयोजित परीक्षा में उक्त स्थान प्राप्त कर बेल्ट रैंक प्राप्त किया गया जिन्हें संस्था कराटे स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के मुख्य कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी तथा सीनियर नेशनल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षका माया ठाकरे द्वारा प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया


खबरें और भी हैं