1 यदि आपके पास एप्रोच और पैसा है तब ही आप इस महामारी में जीवनदायनी साबित होता रेमडिसिवर इंजेक्शन आपको मिल सकता है ,क्योकि इस महामारी में भी मुनाफाखोर इंसान की जान की कीमत लगा रहे है सूत्रों की माने तो रेमडिसिवर इंजेक्शन जिसका मूल्य शासन ने निर्धारित कर दिया है फिर भी इसकी उपलब्धता के अभाव में लोग भर शहरों से बुला कर इस इंजेक्शन को मनमाने दामो में बेच रहे है ,कही न कही ये इस आपदा को अवसर समझ कर मरीजो पर गिद्ध दृष्टि बना कर बैठे है।हालांकि सूत्रों द्वारा बताया गया कि 240 रेमडिसिवर की खेप इंदौर से आ चुकी है और प्रशासन द्वारा 60 इंजेक्शन की व्यवस्था अलग से की गई है। वही प्रशासन इस कालाबाजारी पर नकेल कसने प्रयास कर रहा है परंतु महामारी की विकरालता और अपने सगे संबंधियों को खोने के डर से लोग मनमाने दाम में ये जीवनदायनी इंजेक्शन खरीदने मजबूर है। 2 कोरोना ने शहर में रौद्र रूप धारण कर लिया है सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने की लापरवाही अब शहरवासियों पर लगातार भारी पड़ती जा रही है आज भी 93 नए संक्रमित मिले है जिन्हें मिलाकर अप्रैल महीने के 12 दिनों में 938 संक्रमित मिल चुके है वही आज 34 कोरोना संदिग्धों की मौत हुई है,हालात ये है कि सरकारी और निजी अस्पतालो में बेड भी नही मिल पा रहे है।ऐसे में सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नही रह जाता। 3 इस महामारी में भी जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही उजागर हो रही है ताजा मामला है कि बॉडी किसी ओर की और अंतिम संस्कार किसी ओर ने कर दिया।स्टॉफ की लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार तो छोड़ो अंतिम दर्शन तक नसीब नही हो पाए। बात दे कि जुन्नारदेव के ढाना उमरी निवासी शिक्षक की मौत जिला अस्पताल में हो गई जिसके पश्चात अस्पताल प्रबंधन से उन्हें फोन आया कि उनकी मृत्यु हो गई है जब वे अस्पताल पहुचे तो उन्हें मृत व्यक्ति की घड़ी और मोबाइल और एक पर्ची दी गई जिसके बाद वे पर्ची लेकर दिन भर बॉडी क्लेम करने पूरे अस्पतालके यंहा वंहा घूमते रहे परन्तु देर शाम तक उन्हें बॉडी नही मिली फिर देर शाम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि गलती से उनकी बॉडी का सौसर के परिवार ने दाह संस्कार कर दिया है ,उसके बाद मृत व्यक्ति के बेटे ने इस लापरवाही की शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। 4 पैसे का लालच इंसान को इतना अंधा बना देता है कि लोग अपने सगे संबंधियों की हत्या करने से भी नही हिचक रहे ताजा मामला परासिया का है जंहा करीब 10 दिनों पहले बुजुर्ग दंपति अटल सिंह और पत्नी मंगली बाई की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके नाती मनीष उईके से पूछताछ की जिसमे उसने अपना जुर्म कबूल किया ,आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवर,एटीएम,नानी का मोबाइल सहित 3लाख 20 हजार का माल बरामद किया। 5 सहायक पुलिस महानीरिक्षक भोपाल के द्वारा आदेश रविवार को आदेश जारी किया गया है की फील्ड ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतते हुए ड्यूटी के दौरान आवश्यकरूप से सर्जिकल अथवा छ 95 मास्क एवम फेस शील्ड का प्रयोग करेंगे।इस आदेश के प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा त्वरित गति से सभी पुलिस कर्मियों के लिये मास्क एवम फेस शील्ड उपलब्ध कराई है रविवार रात से ही पुलिस कर्मियों द्वारा यह मास्क पहने दिखाई दिया थे आज भी पुलिस बल अपनी डयूटी के दौरान फसे शील्ड और मास्क लगाए दिखाई दिए। 6 गर्मी के मौसम में जैसे जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे शहर पेयजल संकट की गिरफ्त में आ गया है ,पांढुर्णा और सौसर में सप्ताह में 1 दिन पानी की सप्लाई हो रही है वही कोयलांचल के परासिया, चांदामेटा,बढकुही,न्यूटन में 2 दिन में एक पर बार पेयजल की सप्लाई हो पा रही है,खास बात ये है कि नगरीय निकाय के माध्यम से करोड़ों का बजट खर्च किया गया है,पर हालात जस के तस बनी हुए है,जंहा आम जनता संकट का सामना कर पानी खरीदने को मजबूर है वही जिम्मेदार अधिकारी मुँह छिपा रहे है। 7 जंहा एक ओर बिजली के दाम बढ़ते जा रहे है वही दूसरी ओर विद्युत विभाग की लापरवाही आज दिखाई दी आज लगभग 5 बजे से ही शहर की स्ट्रीट लाइट जलते हुए दिखाई दी,इससे कही न कही आर्थिंक संकट से गुजरते निगम में बिजली के बिल का बोझ बढ़ेगा। 8 कोरोना महामारी के बीच आज एक राहत देने वाली खबर है कि संक्रमितों का उपचार के लिए जिला अस्पताल के अलावा धरम टेकड़ी के पीछे खापाभाट में जिला प्रशासन ने शिक्षा कन्या परिसर की नई बिल्डिंग में 300 बेड का नया कोविड केअर सेंटर शुरू किया है अब तक यहां 28 कोरोना पाजेटिव मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जिनमे 4 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं सेंटर में कोरोना संक्रमितों को बेहतर वातावरण के साथ पौषिटक भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना वालियेन्टर यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिला अस्पताल से ही यहां स्थिति के अनुसार संक्रमितों को उपचार के लिए शिफ्ट किया जा रहा है कलेक्टर सौरव सुमन के आदेश पर कन्या परिसर को फिलहाल कोविड केअर सेंटर बनाया गया है कोविड के चलते वर्तमान में छात्रावास खाली है आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यहां की व्यवस्था संभाल रहे हैं आपदा के इस दौर में जिला प्रशासन की यह बड़ी पहल है। 9 जुन्नारदेव में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक को टीकाकरण किया जा रहा है ।टीकाकरण केंद्र शासकीय नंदलाल सूद स्कूल में बनाया गया है जिसका प्रचार प्रसार नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी अरविंद राय संपूर्ण नगर में कर रहे है द्य 10 जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है द्यजिसमें कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग कर टेंपरेचर लिया जा रहा हैद्य सर्दी खासी बुखार से ग्रसित मरीजों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैद्य इस कार्य में सुपरवाइजर छाया यादव ,फातिमा खान सिस्टर आशा कार्यकर्ता निशा विश्कर्मा,दीपा भवरकर, आगनवाड़ी के अजरा खान, हेमलता सहू,प्रमिला कापसे सभी मुस्तैदी से किल कोरोना अभियान में जुटी हुई हैद्य