क्षेत्रीय
आज मंगलवार को सीहोर जिले के अनलॉक का दूसरा दिन है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का कहीं कोई पालन नजर नहीं आ रहा। लोग बिना मास्क और बगैर फिजिकल डिस्टेंस के नज़र आ रहे हैं जो भविष्य की "तीसरी लहर" के दृष्टिकोण से खतरनाक साबित हो सकता है। अर्ध शासकीय कार्यालय,कृषि उपज मंडी,बाजार की विभिन्न दुकानें खुद हकीकत बयां कर रही हैं। प्रशासन का निगरानी दल भी असहाय नज़र आने लगा है।