वन विभाग काट रहा लकड़ी ,ग्राम वासी कर रहे विरोध 1. बालाघाट नगर में लगने वाले जाम से हो रही दुर्घटनाओं से आये दिन कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इन्ही अव्यवस्थाओ एवं लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने आज नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस एवं नगर भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल के बीच बैठक हुई। जिसमे चर्चा करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर के मुख्य मार्गाे में सरेखा रेलवे क्रासिंग पर जल्द ही आरओबी का निर्माण होना है वहीं बहुत जल्द हमारी जबलपुर-गोंदिया के बीच भी ट्रेनों का परिचालन का शुभारम्भ होने वाला है। जिससे रेल्वे क्रासिंगों में जाम की स्थिति निर्मित होगी । 2. बालाघाट वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर के बरवाही जंगल से वन विभाग द्वारा लकड़ी कूप कटाई की जा रही है। जिसके विरोध में ग्राम पंचायत करवाही अंतर्गत ग्राम बरवाही के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लकड़ी कूप कटाई रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 3 मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी खान की परख क्वालिटी सर्कल ने अपनी सफलता को फिर दोहराते हुए प्रतिष्ठित 5 अवार्ड जीते। अपनी केस स्टडी ष् बीएच डंपर के हब वेयरिंग के बार बार टूटने की समस्या का समाधानष् विषय पर एक्सीलेंस अवार्ड, स्कीट कांपीटीशन में प्रथम पुरस्कार, बेस्ट क्यु सी पोस्टर में दिनेश कनोजे, बेस्ट स्लोगन के लिए यशवंत बोपचे, बेस्ट कार्टून के लिए मंगलू प्रसाद कठोते ने पुरस्कार प्राप्त किए। 4 शहर के बस स्टेंड के पास सार्वजनिक धर्मशाला स्थित मुलना उद्यान में बन रही बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य पर नगर पालिका ने रोक लगा दी है. बाउंड्रीवाल बनने की सूचना नगर पालिका के राजस्व विभाग को दी गई, जिस पर पालिका अमले ने पहुचकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य को रोक दिया. इस संबध में राजस्व विभाग के वेदप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर यह रोक लगाई गई है. 5 उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पीजी कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा साईकिल रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली महाविद्यालय से ऑम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, मेन रोड़ होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने युवा फिट तो इंडिया फिट जैसे नारे लगाते हुए नगरवासियों को फिट रहने का संदेश दिया। 6 खबर लामता पंचायत के अंतर्गत ग्राम खैरा से, जहां सी सी सड़क निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल के साथ - साथ नॉट फॉर सेल की सीमेंट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जब इस संबंध में बात की गई तो संबंधित ने बात करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि सरपंच की राजनीति में अच्छी पकड़ होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी जाँच करने से डरते हैं. 7 तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सीता पठौर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 16 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल्वा निवासी राजा कावरे अपने पिता के साथ टूव्हीलर से अपने घर सेल्वा आ रहा था, जिसे अज्ञात पिकअप वहान ने टक्कर मार दी. इस घटना में 16 वर्षीय राजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को हल्की चोटे आई है. घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना तिरोड़ी पुलिस को मिलने पर तिरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक राजा और उसके घायल पिता को डायल 100 से सरकारी अस्पताल कटंगी ले जाया गया। 8 खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत है गई .जीतलाल सुलाखे अपनी पत्नी रामसागर बाई के साथ अपने ग्राम भेंडारा से अपनी ससुराल गुनई जा रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हो गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।