क्षेत्रीय
05-Feb-2021

1. सेंट्रल जेल जबलपुर से पैरोल पर रिहा एक बंदी लापता हो गया है। बंदी को 30 जनवरी को एक महीने के पैरोल पर छोड़ा गया था। बावजूद वह घर नहीं पहुंचा। दो दिन इंतजार के बाद उसकी पत्नी तलाश करते हुए जबलपुर पहुंची और सिविल लाइंस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में जेल प्रशासन से मामले में जानकारी मांगी है। 2. शिक्षक दंपती को सूना घर छोडऩा महंगा पड़ा। चोर बगल में बन रहे मकान से छत पर पहुंचे और फिर अंदर घुसकर नकदी सहित जेवर समेट ले गए। शिक्षक दंपती के दोनों बच्चे दिन में नानी के घर चले गए थे। सिहोरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 3. एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए महीनों से बंद दोनों एस्केलेटर्स यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन गए हैं, जो रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को बंद एस्केलेटर्स की सीढिय़ों पर ऊपर चढ़ते और फिर बदहवासी की हालत में धड़ाधड़ सीढिय़ाँ उतरकर मेन बिल्डिंग की ओर हाँफते-काँपते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि रेल प्रशासन ने एस्केलेटर्स को तो बंद कर दिया, लेकिन बंद करने का कोई नोटिस बोर्ड नहीं लगाया है और न ही स्टाफ की तैनाती की है, जो यात्रियों को ऊपर जाने से रोक सके। रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नं. 1 से 6 तक सीधे पहुँचने के लिए दो एस्केलेटर्स लगाए थे, जिनमें से एक चढऩे वाला और दूसरा उतरने वाला है लेकिन काफी समय से दोनों एस्केलेटर्स बंद पड़े हैं। 4. जगद्गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने आज किसान आंदोलन पर बोलते हुये कहा कि किसानों के विरोध में बनाये गये कानूनों को रद्द कर देना चाहिये। देश का किसान कभी भी तिरंगे का अपमान कर ही नहीं सकता । पत्रकारों से चर्चा करते हुये जगद्गुरू ने कहा कि जब भी कहीं भीड़ एकत्र होती है तो उसमें विध्न संतोषी तत्व घुस आते हैं। यही अभी हो रहा है। किसानों के बीच में कुछ संतोषी तत्व घुस आये हैं। ऐसे तत्वों की पहचान करना किसानों का नहीं सरकार का काम है। आंदोलन करने वाला उनकी पहचान नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध में बनाये गये कानून रद्द करना चाहिये। 5 माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सुबह जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के साथ जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम गौर में नदी के सौ मीटर के दायरे में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। एसडीएम जबलपुर नमरू शिवाय अरजरिया के अनुसार गौर में होटल रैनबसेरा के संचालक मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के क्षेत्र में अवैध रूप से लॉन बना लिया गया है और समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था। लगभग 49 हजार वर्गफुट भूमि पर नियम विरुद्ध किये गये इन निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आज की गई । 6 गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति का मोबाइल लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से लूट का मोबाइल और बाइक जब्त की गई है। गोराबाजार टीआइ सहदेव राम साहू ने बताया कि एक फरवरी की दोपहर लगभग ढेड़ बजे आदर्श कॉलोनी लेबर चैक यादव कॉलोनी निवासी आंनद मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी की कि वह स्कूलों में किताब बेचने का काम करता है। 7 मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के साथ लाइन स्टाफ को भी बदलने की तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए निर्देश दिए हैं कि एक ही स्थान पर लंबे समय से कार्यरत कर्मियों को बदला जाए। इस आदेश के बाद कंपनी प्रबंधन ने इस पर अमल शुरू कर दिया है। सभी अक्षीक्षण अभियंताओं को अपने संभाग में कार्यरत लाइन स्टाफ का तबादला संभाग के अन्य इलाकों में करने के निर्देश दिए हैं।मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मानव संसाधन विभाग की तरफ से साफ हिदायत दी गई है कि कम्प्यूटर के जरिए रेंडमली पदस्थापना की जाए। इसके तहत पांच साल या इससे अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्य करने वाले लाइन स्टाफ को बदला जाए। उन्हें नगर संभाग के किसी अन्य स्थान पर भेजा जाए। याद रहे कि इससे पहले अधिकारियों को एक जगह ही 3 साल से ज्यादा पदस्थापना नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। 8 जिला बार, जबलपुर ने डीजे कोर्ट जबलपुर का बहिष्कार शुरू कर दिया है। जिला न्यायालय में पैरवी करने वाले वकीलों ने जिला न्यायालय की मुख्य बेंच में पैरवी नहीं की। वकील कल भी यही रवैया अपनायेंगे। जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि यह आंदोलन जिला सत्र न्यायाधीश का स्थानांतरण होने के बाद ही थमेगा। हाई कोर्ट बार, जबलपुर के अध्यक्ष रमन पटेल व सचिव मनीष तिवारी से इस निर्णय का समर्थन किया है। जिला सत्र न्यायाधीश पर वकीलों से बदसलूकी सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। इस सिलसिले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस अतुल श्रीधरन को शिकायत सौंपी जा चुकी है। रजिस्ट्रार जनरल व रजिस्ट्रार विजिलेंस को इसकी प्रतियां भेजी गई हैं। 9 शहर की नई सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। निगम की सीमा में आने वाले 39 वार्डों की सफाई व्यवस्था को सुधारने के दावे सच नहीं हो पा रहे हैं। हकीकत यह है कि जिन पांच एजेंसियों को शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है, वह सुबह से शाम तक सफाई करने की बजाए नगर निगम के सुपरवाइजर, स्वास्थ्य निरीक्षक से लेकर क्षेत्रीय राजनेताओं से समन्वय बनाने में जुटे हैं। जहां यह समन्वय बिगड़ रहा है, वहां सफाई तो दूर, सफाई कर्मचारी भी नहीं पहुंच रहे। बड़े फुहारा से लेकर सिविक सेंटर, दमोहनाका, घमापुर, रांझी, अधारताल, सुहागी की सीमा में आने वाले वार्डाे के अधिकांश क्षेत्र में आज सिर्फ तस्वीर खिंचाने के लिए सफाई चली। अधिकांश क्षेत्र में गंदगी और बदबू मारता कचरा फैला पड़ा रहा। 10 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) में 6 फरवरी को आयोजित होने वाले 32वें दीक्षा समारोह के लिए पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में फाइनल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। भले ही वर्चुअल आयोजन होना है लेकिन एक-एक गतिविधि की मिनट-टू-मिनट रिहर्सल पिछले तीन दिनों से की जा रही है। ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच जरूर निराशा का माहौल है। इंटरनेट मीडिया पर बने प्रतिभागियों के ग्रुप में रात तक हुई बातचीत के आधार पर प्रतिभागियों के मन में आज तक कुछ उम्मीद थी कि उन्हें भी दीक्षा समारोह में शामिल होने का अवसर मिल पाएगा। लेकिन अब जब फाइनल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है तब प्रतिभागी पूरी तरह समझ गए और निराश हो गए कि अब कुछ नहीं हो सकता। कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र के मार्गदर्शन में सभी संकाय अध्यक्षों ने रिहर्सल में अपनी भूमिका का निर्वहन किया ।


खबरें और भी हैं