क्षेत्रीय
16-Mar-2021

एंकर- छतरपुर के जनसुनवाई में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब एक महिला अपने पति को गोद में उठाकर जनसुनवाई में न्याय पाने की मांग करने पहुंची थी, दरअसल लवकुशनगर के परसनिया के रहने वाले युवक अंशुल गौड़ की 2015 में मां की डेथ हो गई थी,और उसकी मां शिक्षक के पद पर कार्यरत थी,और उसी को लेकर अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगातार यह युवक 5 सालों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा इनकी कोई भी मदद नहीं की गई,इसके बाद आज यह विकलांग युवक अपनी पत्नी के साथ में जनसुनवाई पहुंचा था, लेकिन विकलांग होने के चलते जब वह चल नहीं पा रहा था तो पत्नी उसे गोद में उठाकर अपने पति को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंची, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पूरे मामले में मदद का आश्वासन देते हुए निर्देशित किया है,की जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति दी जाए,लेकिन यह दृश्य देखकर कई लोगों की आंखे छलक उठी,वही कलेक्टर ने युवक के इलाज के लिए भी सीएमएचओ को निर्देशित किया है, वही पूरे मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों कहना है कि यह पात्र नहीं थे और इसी को लेकर एक मुश्त राशि खाते मे 1लाख विभाग द्वारा डाली जा चुकी हैं,लेकिन अब नए नियम की बात हो रही है तो उस के अगर नियम में होगा इन्हें जरूर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी,बहरहाल सरकारी नियमों के चक्कर मे युवक 5 सालो से परेशान है, उसके घर की हालत भी दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं, और वह लगातार मदद की गुहार लगा रहा है,अब देखना होगा कि कलेक्टर के अस्वाशन के बाद कब इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।


खबरें और भी हैं