क्षेत्रीय
26-Apr-2022

भिंड जिले के मालनपुर में चलती बस में आग लग गई आग से बस और उस पर रखी बाइक जलकर खाक हो गई। भिंड जिले के मालनपुर हरीराम की कुईया पर भिंड से अहमदाबाद जाने वाली बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । अचानक लगी आग से बस धू-धू कर जलने लगी आनन-फानन में बस रोककर सवारियों को उतारा गया । बस में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग बुझाई । बस में आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है वही बस के साथ ही एक बाइक और यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है।


खबरें और भी हैं