क्षेत्रीय
12-Jan-2021

1 रेलवे थाने के पास जल्द ही संूघकर पता लगाने वाले डाग होंगे। जिससे आने वाले समय में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए वे आरपीएफ को अपना सक्रिय योगदान दे सकें गे। पिछले कई सालों से रेलवे थाने के द्वारा स्नीफर डाग की मांग की जा रही थी। लेकिन रेलवे ने पिछले साल एक डॉग की अनुमति दी। और अब उस डाग के लिए कमरे बनाए जा रहे हैं जिसमें वे ख्ुाले घूम सकेेंगे। जानकारी के अनुसार मार्च २०२१ तक कमरे बनाए जाएंगे। और प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर एवं एक सहायक के साथ स्नूफर डॉग को छिंदवाड़ा मंगवा लिया जाएगा।? 2 जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ गए। जिला मीडिया बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 12 पाजिटिव मिले और 6 की उपचार के बाद छुट्टी हुई । जिसके बाद अभी भी अस्पताल के आईसोलेशन में 68 सक्रिय मामले उपचार करवा रहे है।अब भी 165 सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है। 3 स्वामी विवेकानंद जयंती पर चार फाटक ब्रिज के नीचे स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वधान में आज स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमे 500 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर में डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र भलावी, डॉक्टर अमित राहंगडाले, डॉक्टर दानिश खान, डॉक्टर हितेश मिश्रा, डॉ भोला यादव, डॉ नागराज राव, शबाना यासमीन, ओपी विश्वकर्मा, डॉ सुजीत रघुवंशी, डॉ कृष्णा हरजानि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गई शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, सभापति संतोष राय एवं वरिष्ठों द्वारा महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन कर किया गया’ 4 फीस को जमा करवाने के लिए अब निजी स्कूल नए पैतरे खेल रहे है। अभिभावक संघ ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए एक लेटर में उल्लेखित एक जानकारी में तोड़ मरोड़ कर अभिभावकों को ऑनलाइन भेजा जा रहा जबकि सरकार के स्पष्ठ निर्देश है कि फीस नही जमा होने की दशा में भी नाम नही काटा जाए। आज अभिभावक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा शहर के एक निजी स्कूल और सोशलकी भंसाली स्कूल सौसर के खिलाफ सबूत सहित शिकायत दर्ज कराई । 5 पहले तो बिना काम कराए ही मेढ़ बंधान की राशि निकाल ली। और जब हितग्राही ने दबाव बनाया तो एक इकरार नामा में पैसे निकालने की बात स्वीकारते हुए काम कराने का आश्वासन दे दिया। लेकिन फिर भी दो महीने तक हितग्राही के खेत में काम नहीं हुआ। उसके बाद मंगलवार क ो हितग्राही ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जन सुनवाई में शिकायत की। अमरवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में रोजगार सहायक मंतोष सरयाम ने शिक ायत कर्ता अजय इवनाती को इकरार नामा लिखकर मस्टररोल से राशि निकालने की बात स्वीकारी। कि बाद में मेड़ बंधान बनाएगा। परंतु अपनी बात पर अमल नहीं करने पर आ उसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंच गई। 6 मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के सम्मान हेतु जन जागरण कार्यक्रम को का आयोजन किया जा रहा है । उसी के क्रम में आज कलेक्ट्रेट में पुलिस कर्मियों द्वारा पोस्टर चिपकाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार एवं पुरुषों को जन जागरण करने के लिए जागरूकता करने के लिए शासकीय कार्यों सहित कई स्थानों में पोस्टर चिपकाया गया। जिससे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकथाम की जा सके। 7 राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के तत्वाधान में आज एक घायल बछड़े को बड़ी मशक्कत से पकड़कर ट्रैक्टर में बिठाकर आदर्श गौशाला पाठाढाणा चंदन गांव छिंदवाड़ा में भिजवाया गया । उस बछड़े का इलाज करवाया गया गौ माता को ले कर आ करके उनके पैरों में गौशाला के कर्मचारी प्रमोद यादव के द्वारा ड्रेसिंग की गई राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि बछड़ा तीन-चार दिनों से गोलगंज या बाजार में घायल अवस्था में क्षेत्र में घूम रहा था। 8 आम आदमी पार्टी के सदस्यों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के द्वारा किये जा रहे केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में किसानों के समर्थन करते हुए बिल को वापस लेने की मांग को लेकररा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 9 जुन्नारदेव नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव विरुद्ध साकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें एक गोल से रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव को विजय मिली स विजेता टीम को 5001 का चेक एवं कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम साकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा को 3001 का चेक एवं कप अतिथियों के द्वारा दिया गयाद्यद्यइस अवसर पर परासिया विधायक सोहन बाल्मिक , जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, पांढुर्णा विधायक नीलेश उईकेनगर पा अध्यक्ष दमुआ सुभाष गुलबाके, जुन्नारदेव नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू, आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा,सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। 10 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम समाज सेवी स्वर्गीय प्रदीप सक्सेना को उनकी पुण्य तिथि के दिन वार्ड नंबर 29 के युवाओ ने राहुल मालवीय नेतृत्व में श्रंद्धाजलि देकर उन्हें याद किया। 11 सोनपुर मल्टी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज राष्ट्रीय कथा वाचक राकेशानंद जी महाराज ने कहा की संतों की शरण में जाने से कल्याण होता है सत मार्ग की प्राप्ति होती है ईश्वर को पाना है तो संतों की शरण में जी जाना चाहिए राजा परीक्षित से 7 दिन में मृत्यु का श्राप लगा तो वह सुखदेव जी महाराज की शरण में गए । त्यागी महिला मंडल समिति द्वारा आयोजित इस कथा में आसपास के ग्राम से भक्त पहुच रहे है। आज की कथा में महाराज ने बताया कि हमें अपने जीवन में अपने माता पिता की सेवा जरूर करनी चाहिये। 17 जनवरी को भंडारे एवं गुरु दीक्षा समारोह के साथ कथा का विश्राम हो जाएगा। 12 नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न आदीवासी बाहुल ग्राम उमरडोह मे आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के श्यामल राव ने नशे से नुकसान के बारे में बताया । 13 जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अब नगर निगम ने भी शिविर लगाना शुरू कर दिया है। निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेश पर वार्ड1 से लेकर 48 तक सभी वार्डों में शिविर लगाकर राशन कार्ड , श्रम पंजीयन, गरीबी रेखा, राशन कार्ड, संबल योजना, भवन निर्माण, सफाई व्यवस्था, तथा हितग्राही मूलक समस्त योजनाओं के निराकरण के लिए निगम के इंजीनियर, जोन प्रभारी, वार्ड प्रभारी, वार्ड सुपरवाइजर, सहित वार्ड मोहर्रिर शिविर में मौजूद रहेंगे। और रजिस्टरों में शिकायतों एवं समस्याओं को पंजीकृत करेंगे। 14 ज्ञान ज्योति उमा विद्यालय खजरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस में के रूप में मनाते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी महिला कार्यक्रम अधिकारी नीता स्वामी, संस्था शिक्षक गणपति पवार, रोशनी मालवीय, नंदनी बुनकर सहित समस्त रासेयो स्वयंसेवक ने लिया। 15 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के स्वयंसेवकों सेविकाओं ने विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। संस्था प्राचार्य ए एच खान एवं कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों सेविकाओं ने विद्यालय परिसर की फेंसिंग हेतु गड्ढे कर उनमें सिमेंट पोल लगाये। साथ ही इन सीमेंट पोल का रंग रोगन , पौधों को पानी भी स्वयंसेवकों द्वारा किया गया ।श्रमदान कार्यक्रम में स्वयंसेवक सत्यम टीटवारे ,कुणाल खारकर, प्रशांत धुर्वे, ज्ञानेंद्र खडसे, हर्षल धुंडे, कमलेश बड़वाईक, महेश धुंडे, महेश भक्ते, मनीष चैहान, सहित 34 स्वयंसेवक सेविकाओं ने अपनी सहभागिता दी। 16 छिंदवाड़ा शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी में किसान आंदोलन और कृषि कानून को लेकर फव्वारा चैक पर ज्ञापन सौपा। 17 खनिज विभाग के द्वारा तहसील तामिया, परासिया अंतर्गत क्षेत्रों का रात्रिकालीन आकस्मिक भ्रमण दिनांक 11जनवरी एवं 12जनवरी की मध्यरात्रि को किया गया। जिसमें खनिजों के अवैध परिवहन से संबंधित जांच खनि निरीक्षक महेश नगपुरे तथा खनिज अमला के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। जांच के दौरान तामिया पिपरिया राजमार्ग पर वाहन खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर शासकीय रूप से जप्त किया गया तथा थाना तामिया की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।


खबरें और भी हैं