क्षेत्रीय
27-Mar-2021

चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाया जा रहा जल संरक्षण सप्ताह का समापन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता तथा डॉ उदय डोलस की उपस्थिति में सीवन नदी के घाट पर किया गया महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नगर वासियों से अपील की है कि नदी को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए और सीहोर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवकों ने भी नगर वासियों से अनुरोध किया है की नदी में पॉलिथीन, फूल माला, कपड़े, आदि चीजें ना डालें स्वच्छता अभियान अनिल, भारत, विनोद, योगेश, सचिन, पवन, पूजा, कल्पना, हेमलता, किरण, कविता, अंकिता, विजय राजू, आदित्य आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ! राहुल मालवीय सीहोर


खबरें और भी हैं