क्षेत्रीय
24-Apr-2021

1 बटकरी गांव में घुसकर नक्सलियों ने टांगे बेनरए फेंके पर्चेए 26 अप्रैल को मण्प्रए छण्ग व महाराष्ट्र में किया बंद का आव्हान 2 जंगली सुअर का शिकार मामले में वन समिती के पूर्व अध्यक्ष सहित 2 गिरफ्तारए वन विभाग ने किया अपराध दर्ज 3 आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने गोंगलई कोविड.केयर सेंटर का किया निरीक्षणए गोंगलई में बन रहा है 200 बेड का कोविड केयर सेंटर 1 बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की आहट बढ गई है। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए नक्सली गांव . गांव जाकर बैठके ले रहे है और ग्रामीणो को बरगलाने का काम कर रहे है। सुत्रो के अनुसार बीते कुछ दिनो से गोदरी पुलिस चौकी अंतर्गत गोदरी बटकरी क्षेत्र में नक्सलियो का दल सक्रिय बताया जा रहा है जो रात के अंधेरे में गांवो में जाकर बैठके ले रहे हैण्ण् और ग्रामीणो के हाथो घर घर पर्चे व नक्सली साहित्य बंटवा रहे है। सुत्र बताते है २२ अप्रैल की रात 15 से 20 नक्सली बटकरी गांव पहुचे थे और गांव की प्राथमिक शाला भवन के पास विद्युत पोल से नक्सली बैनर बांधकर पुलिस को खुल्ली चेतावनी दे गयें। इसके अलावा नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके जहां उन्होने पर्चो में उल्लेख किया कि सत्ताधारी वर्गों द्वारा जनता पर युद्ध मे समाधान प्रहार के नाम से चौतरफा हमला किया जा रहा है और उन्हे गिरफ्तार किया जा रहा है। जिसके विरोध में नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से 26 अप्रैल को महाराष्ट्रए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद सफल करने की अपील की है। 2 वन्य जीव संरक्षण के लिए सरकार और वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहे है लेकिन शिकारियों या गैर.जिम्मेदार ग्रामीणों द्वारा शिकार की घटना को अंजाम दिया जाता है। वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व सामान्य व पश्चिम सामान्य लांजी के द्वारा ऐसे ही एक मामले में पूर्व वन समिती अध्यक्ष सहित 2 लोगों को जंगली सुअर का शिकार कर मांस खाने के मामले में गिरफतार कर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वन विभाग द्वारा डाॅग स्कवाॅड टीम की मदद ली गई जिसकी सहायता से आरोपियों तक पंहुचने में मदद मिली। 3 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज बालाघाट से लगे ग्राम गोंगलई स्थित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में निर्माणाधीन 200 बेड के ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड.केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कोविड.केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की और इस केन्द्र को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। 4 कृषि उपज मंडी गोंगलई के कर्मचारियों को तीप माह से वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में गत पांच से धान व अन्य उपज की आवक नहीं होने से व केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल लागू करने से मंडी में होने वाली आवक समाप्त होने से मंडी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गये है। मंडी कर्मचारियों को रबी की फसल की कटाई होने के बाद किसानों द्वारा मंडी में धान लाने से आवक होने की उ मीद थी। लेकिन 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन के कारण किसान भी अपनी उपज को लेकर मंडी नहीं ला पा रहे है। सरकार के नये अधिनियम से अंतर्राज्यीय नाका को भी बंद कर दिया गया है जिससे नाके से आने वाला मंडी टैक्स भी बंद हो गया है जिससे मंडी की आवक पर काफी प्रभाव पड़ा है। 5 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सर्व समाज के लोगों के कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में चर्चा की और उनसे अपील की कि वे भी अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित करें। मंत्री कावरे ने वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा कि कोरोना महामारी के संकट में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। 6 तहसील किरनापुर के ग्राम दत्ता के निवासी राजेश गुलाब गजभिए की कोरोना सन्क्रमण से कल 3 बजे मौत हो चुकी थी इसकी सूचना पुलिस व स्वस्थ विभाग को दी गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कोरोना गाईड लाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराने तक नहीं पहुंचेए जब इस बात की जानकारी ईएमएस संवाददाता ने तहसीलदार कैलाश कन्नौज व बीण्एमण्ओण्उमेश डहाटे के संज्ञान में लाई इसके बाद एपटवारी विशाल ठाकुर और ग्राम रक्षक कोटवार घरवालों को पीपीई किट देकर अपनी औपचारिकता पूरी कर चुकि कोरोना सन्क्रमण से मौत हुई थी इसलिए कोई भी शव को उठाने तैयार नहीं थाए 7


खबरें और भी हैं