क्षेत्रीय
01-Feb-2022

ट्रैक्टर किस्त जमा करने के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, धोखाधड़ी के शिकार नरेंद्र परमार पुलिस अधीक्षक सीहोर को आवेदन दीया है आवेदक नरेंद्र परमार निवासी भरतपुर इछावर ने बताया कि 2019 में एस के फाइनेंस सीहोर से ट्रैक्टर पर 370000 रुपए का लोन लिया था जिसकी किस्त ₹65000 प्रति माह बनाई गई थी, जिसकी चार किस्त लगातार बैंक से कटती रही और दो किस्त मैंने फाइनेंस मैनेजर अनूप शर्मा को हाथ में थी परंतु अनूप शर्मा द्वारा मेरी दो किस्त फाइनेंस शाखा में जमा नहीं कराई गई, आवेदन कर्ता ने पुलिस अधीक्षक सीहोर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, वाइट- नरेंद्र परमार आवेदक


खबरें और भी हैं