क्षेत्रीय
05-May-2021

बालाघाट में प्राईवेट अस्पताल की मान्यता रद्द मरीजों की शिकायतों के बाद एक महीने के अंदर ही प्राईवेट अस्पताल को कोरोना ईलाज की मनाही नींद से जागा स्वास्थ्य अमला, जिला चिकित्सालय में आज से शुरू हुआ डेमेज कंट्रोल अभियान , अब जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं की कराई जाएगी डिलेवरी आज से शुरु हुआ 18 प्लस लोगों का वैक्सीनेशन अभियान, अभय को लगा पहला टिका, पहले दिन 80 युवाओं ने लगवाया वैक्सीन 1 जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो के ईलाज के लिए जहां एक ओर प्राईवेट अस्पतालों को प्रोत्साहित कर ईलाज के लिए राजी किया जा रहा है। वही सामान्य कारणो से इन नीजि अस्पतालों में कोरोना के ईलाज को रोका जा रहा है। एैसा ही एक आदेश 4 मई को गोंदिया रोड़ स्थित निदान अस्पताल को थमाया गया जिसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय लोगो की शिकायत के बाद अस्पताल की कोरोना इलाज के लिए दी गई मान्यता निरस्त कर दी दई है। महामारी के दौर में सिर्फ सरकारी अस्पतालो के भरोसे कोरोना मरीजो का ईलाज संभव नही है। एैसे में नीजि अस्पतालों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा मरीजो का ईलाज किया जा सकता है। ऐसे निजी अस्पतालों को जब कोरोना मरीज के ईलाज करने की अनुमति दी जाती है तो सभी पहलूओं पर विचार किया जाता है।श्श् 2 कोरोना संक्रमण से लडने के लिए अब जिले का स्वास्थ्य अमला जाग गया है। पिछले कई दिनों से जिला चिकित्सायल में कोरोना मरीजो के ईलाज में जिस तरह से कोताही और लापरवाही बरती जा रही थी उससे जनमानस में आक्रोश फैल रहा था।4मई को ईएमएसटीवी ने इन अव्यवस्थाओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किए जाने के बाद कल कई कदम उठाए गए। जिसमें अब जिला चिकित्सालय में प्रसुति महिलाओं का ईलाज और डिलेवरी किया जाएगा। इसके अलावा कोविड वार्ड मे भर्ती मरीजो की देखरेख के लिए वार्ड ब्याय से लेकर चिकित्सकों को हिदायत दी गई है कि वे मरीजो का अच्छी तरह से देखभाल करें। 3 आज से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगो के लिए प्रारंभ किए गए कोरोना वैक्सीनेसन कार्यक्रम मे युवाओं ने ज्यादा रूचि नही दिखाई। बालाघाट जिले में पहले दिन 80 युवाओं ने ही टीका लगवाया। जबकि 100 टीके का लक्ष्य रखा गया था। बालाघाट जिले में भाजपा के नेता अभय कोचर पहले युवा रहे जिनको पहला टीका लगा। पीजी कालेज में बनाए गए टीका केन्द्र में सुबह से ही भीड़ नजर नही आई। शाम 5बजे तक इक्का दूक्का लेाग ही केन्द्र मे पहुचकर टीका लगवाते देखे गए। गुरूवार को भी पीजी कालेज में इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण होगा। उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले में विभिन्न तहसीलों मे कुल 1800 कोरोना का टीका लगाया जाना है। बालाघाट में इस आयु वर्ग के लिए प्रारंभ किए गए अभियान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी अभय कोचर ने पहला टीका लगवाया। वही प्रियोल बडगैया पहली युवती रही जिन्होने पहले दिन टीका लगवाया। 4 गत 2मई को पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी। पश्चिम बंगाल की मु यमंत्री के ईशारे पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं को घर से निकालकर मारपीट कर धमकी दी जा रही है, भाजपा के कार्यालय को जलाया जा रहा है। जिससे पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। ५ मई की इस घटना के विरोध में केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में भाजपा मंडल के द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते जिला भाजपा कार्यालय के सामने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुये भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। 5 जिला चिकित्सालय में कोरोना मरीजो का किस तरह से ईलाज हो रहा है और मिल रही शिकायतों के मद्देजनर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठाकुर ने मेडीकल वार्ड प्रभारी डाक्टर तिडगाम के साथ पीपीई कीट पहनकर कोविड मरीजो को भर्ती किये गये आईसीयु और अस्पताल के अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री ठाकुर ने आईसीयु वार्ड और अन्य वार्डो में कोविड मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। 6 । जिला चिकित्सालय मे सिटी स्केन मशीन जो पिछले दिनों यहां लाई गई थी उसको लगाने का काम तेज गति से प्रारंभ हो गया है। आगामी कुछ दिनों मे यह सिटी स्केन मशीन अपना कार्य करना प्रारंभ कर देंगी। सिटी स्केन मशीन का स्टालेंशन कंपनी के तकनीकी कर्मचारी जिला चिकित्सालय मे कर रहे है। सिटी स्केन मशीन के स्टालेंशन कार्य का निरीक्षण करने आज भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर जिला चिकित्सालय पहुचे।श् 6 गर्मी के मौसम में जंगलों व पेड़ सहित घरों में आगजनी के मामले सामने आ रहे है। बुधवार को नगर मु यालय के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे बालक छात्रावास के पास आम के पेड़ में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना नगरपालिका में मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जिससे पेड़ पूरी तरह जलने से बच गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के पायलट योगेश दमाहे, फायर फाइटर प्रशांत मेश्राम, राहुल सोनी, जितेन्द्र कटरे, राजेश मलघाटी का सहयोग रहा।


खबरें और भी हैं