1 बालाघाट जिले में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गयाहै जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को कोरोना वेक्सीन लगाया गई इसके बाद स्वास्थ्य अब दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें पुलिस व राजस्व कर्मचारियों को जीवन रक्षक टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस के आला अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक के.पी वेकंटेश्वरराव, डीआईजी अनुराग शर्मा, प्रभारी कलेक्टर व अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिवल सर्जन डॉ. ए.के जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलव उपस्थित रहे। 2 ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बगदरा में जमीन विवाद को लेकर पंचायत सचिव की सात लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने 56 वर्षीय मृतक बसंत लिल्हारेशव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। 3 पुलिस थाना रूपझर के अंतर्गत पुलिस चौकी डोरा के ग्राम बाबू टोला में 28 जनवरी को रात में पुत्र ने अपने पिता को ही कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया और गांव के नाले के किनारे ले जाकर दफना भी दिया... घटना की जानकारी गांव के एक जागरूक नागरिक के द्वारा मीडिया को दी गई जिसके बाद उसके बाद मंगलवार को थाना रुकझर के टीआई को बताया गया .. जिस पर थाना रूपझर टी आई दफनाए गए स्थल पर पहुंचकर शव को निकाला एवं कार्रवाई शुरू की... पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी बालक को गिरफ्तार किया गया है.. 4 शिव सांई सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ११ फरवरी को शाम ४ बजे से विशाल सांई चादर अर्पण शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा आजाद चौक से प्रारंभ होकर हनुमान चौक से मेन रोड़ होते हुये नगर का भ्रमण करते हुये शिव सांई मंदिर पहुंचेगी। जहां सांई बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा को चादर अर्पण किया जावेगा। 5 नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संघ ने ८ सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्रीय खेल मंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन लगातार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से कोरोना महामारी के समय भी ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर जागरूक कर रहे है। कोविड-१९ के बढ़ते प्रभाव के कारण देश के वर्तमान के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का कार्यकाल ५ वर्षाे तक किया जाए और मानदेय में बढ़ोत्तरी की जावे। 6 कान्हा टाईगर रिजर्व के बफर जोन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र समनापुर में दो दिवसीय परिक्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ८ और ९ फरवरी को कब्बड्ी और वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली १५ ईको विकास समिति के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। आदिवासी बैगा बाहुल्य गांव सरईपतेरा में आयोजित प्रतियोगिता में खास बात यह रही कि इस वर्ष पहली बार क्षेत्र की विवाहित बैगा आदिवासी महिला खिलाडियों ने बडे ही उत्साह के साथ भाग लिया था। जहां उन्होने अपना हौसला अफजाई करते हुए अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिखाया। 7 बालाघाट जिले के लालबर्रा में हाई स्कूल रोड के समीप मां सरस्वती मंच के सामने बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में १० फरवरी को दोपहर २ बजे से किसान आंदोलन के समर्थन एवं सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति के खिलाफ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम बसपा नेता व सरपंच खेमराज हरिनखेडे के मुख्य आतिथ्य, बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक मेश्राम, विधानसभा अध्यक्ष पुनाराम हुमनेकर के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ । 8 लांजी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ंअतर्गत लांजी मुख्यालय से एक किराये के बंद कमरे से लापता बालक का शव बरामद किया है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक चीकू पिता डुलेश बुराडे उम्र १३ वर्ष घोटी नंदोरा थाना लांजी का निवासी है जो विगत ७ फरवरी से लापता था। जहां उसके परिजन बालक की पतासाजी में जुटे हुए थे। काफी छानबीन और पतासाजी के बाद जब बालक का कुछ पता नही चल पाया तो उन्होने पुलिस की शरण ली और थाने में शिकायत दर्ज कराई।