1 जबलपुर में निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमण के नाम पर अभी भी लूट-खसोट की जा रही है, ऐसा ही एक मामला राइट टाउन स्थित मुकर्जी अस्पताल में फिर सामने आया है, जहां पर कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बिल न देने पर शव को बंधक बना लिया गया है, परिजनों का आरोप है कि पहले ही लाखों रुपए ले लिए गए है, इसके बाद और रुपयों की मांग की जा रही थी, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्रोटोकॉल के तहत शव नहीं दिया जा रहा है, जहां तक बिल की बात है तो कहा गया है कि आधा बिल जमा कर दें. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण शोभा यादव को परिजनों ने उपचार के लिए राइट टाउन स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां पर भरती करते वक्त डाक्टरों के कहने पर परिजनों ने दो लाख रुपए के करीब जमा करा लिए, इसके बाद यही कहते रहे कि पीडि़त जल्द स्वस्थ हो जाएगा, इसके बाद बाहर से दवाएं, इंजेक्शन बुलवाते रहे, इसका रुपया परिजनों ने स्वयं दिया. बीती रात तक पीडि़त स्वस्थ रहा इसके बाद अचानक उनके निधन की सूचना दे दी गई. जिससे परिजन स्तब्ध रह गए, उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा, जब शव देने की बात आई तो परिजनों से फिर दो लाख रुपए बिल और देने के लिए कहा गया, परिजनों ने बिल नहीं दिया तो शव को बंधक बना लिया गया. परिजनों का आरोप है कि बिल न देने पर शव को बंधक बनाए है, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पीडि़त के परिजनों ने 70 हजार रुपए जमा किए थे. 2 प्रदेश सरकार की घोषणा के चलते वैेसे तो शहर अनलॉक हो गय है पर गाइड लाइन की पाबंदी के चलते शहर अब भी लॉक है। केवल किराना और कुछ अन्य दुकानें खोली जा रही हैं। शराब की दुुकानें धडल्ले से देर रात तक खुल रही है। बाजार खोलने को लेकर प्रशासन और शहर के व्यापारी आमने-सामने आ गये हैं। दरअसल प्रशासन ने शहर को तीन जोन में बांट दिया है जिसमें शहर के मुख्य बाजार आते हैं। अनलॉक के बाद गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जाहिर कर रहे व्यापारियों ने कलेक्टर से बात करने का प्रयास किया था पर देर रात तक उन्हें सफलता नहीं मिली। प्रशासन के रवैये व्यापारी अब आर-पार के मूड में आ गये हैं। व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें खोलीं और पुलिस देखती रही। महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बाजार खोलने की चेतावनी दी थी। वहीं रांझी के व्यापारी भी आज लामबंद नजर आये। 3 पिछले दो सत्र नगर निगम की टैक्स वसूली के लिए भारी साबित हुए और कोरोना के चलते टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। अब नए सत्र के लिए नगर निगम ने 204 करोड़ रुपए की सम्पत्तिकर की वसूली का टारगेट तय किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह टारगेट 188 करोड़ रुपए का था और वसूली 100 करोड़ 32 लाख रुपए हुई थी। नए टारगेट तक पहुँचने के लिए निगम को नई सम्पत्तियों की खोज करनी होगी साथ ही इस बार जोर किराएदारी पर दिए जाने के संकेत मिले हैं। निगम अधिकारियों का मानना है कि शहर में किराएदारी बहुत ज्यादा है, लेकिन उनकी दर्ज संख्या बहुत ही कम है। 4 एक जून से प्रारंभ हुए मलेरिया निरोधक माह में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के प्रति नागरिकों को जागरुक करने के लिए मलेरिया प्रचार रथ रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई। जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी डॉ. कुरारिया ने दिए। 5 परीक्षा में मूल्यांकन से पहले ही यदि विभाग अंकों का निर्धारण को लेकर मन बना ले तो फिर क्या कहा जा सकता है। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में ऐसा ही किया जा रहा है। जहां विद्यार्थियों को 80 फीसद से ज्यादा अंक नहीं देने के निर्देश दिए गए है। प्राचार्य ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलसचिव का हवाला देते हुए यह आदेश दिया है हालांकि प्रशासन ने इससे इंकार किया है। इधर विद्यार्थियों में आदेश के खिलाफ नाराजगी है। 6 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अतिथि विद्वानों के वेतन भुगतान में भेदभाव एवं लापरवाही की जा रही है। एक और जहां अधिकांश विभागों में वेतन का भुगतान कर दिया गया है तो वहीं कुछ विभागों में एक माह बीतने के बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया।भौतिकी, कौशल विकास संस्थान, ग्रन्थालय विज्ञान ,भूगोल सहित अन्य प्रमुख विभागों के अतिथि शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किए जाने को लेकर अतिथि विद्वानों में खासी नाराजगी व्याप्त है। 7 पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के प्रमुख स्वामी रामदेव द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा के विरोध में दिए गए अमर्यादित, अव्यवहारिक वक्तव्य के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व रेजिडेंट डॉक्टर्स विंग के द्वारा अखिल भारतीय विरोध दिवस के रूप मनाया गया। इसमें सभी चिकित्सक द्वारा काली पट्टी लगाकर बाबा के अमर्यादित वक्तव्य का विरोध किया गया। 8 डुमना नेचर पार्क में टाइगर रिजर्व फारेस्ट बनाने की योजना को तिलांजलि देकर अब वहां 25 एकड़ क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से आकर लेने वाली ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी का विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सांसद का मकसद शहरवासियों की बजाए खुद और अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का है। पेड़-पौधों की कीमत पर कांक्रीट के जंगल नहीं चाहिए। शहर से लगा एक मात्र डुमना नेचर पार्क को समाप्त करने का ये बड़ा षड्यंत्र है। 9 कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए जरूरी एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की मारामारी के बीच राहत की खबर है। जबलपुर की रेवा क्योर लाइफ साइंसेज दवा कंपनी अब इसके इंजेक्शन बनाएगी। कंपनी को सरकार की तरफ से उत्पादन संबंधी लाइसेंस मिल गया है। इंदौर की मॉडर्न लैबोरेटरी के बाद प्रदेश की यह दूसरी कंपनी है, जिसे इसकी अनुमति मिली है। जून तक कंपनी इंजेक्शन बनाने की तैयारी में है। यह कंपनी इंजेक्शन और पाउडर दोनों का उत्पादन करेगी। 10 गोसलपुर क्षेत्र में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने भूसा व्यापारी से कट्टा अड़ाकर तीन लाख रुपए लूट लिए। घटना गत रात करीब नौ बजे की है। व्यापारी ने गेहूं बेचा था। उसका पैसा सोसायटी से उसके भांजे के खाते में आया था। वही पैसा लेकर वह घर जा रहा था। पीडि़त की सूचना के बावजूद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। 11 कोरोना के बाद अब गर्मी से भी राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल, कई एक्टिव सिस्टम की वजह से मौसम में अब लगातार परिवर्तन देखने मिलेंगे। जबलपुर के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में इसकी वजह से प्री-मॉनसून गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी।आईएमडी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।