1. बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव के खिलाफ आसपास के 25 कोटवारों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। कोटवारों का आरोप है कि थाने से 20 किमी दूर शहपुरा क्षेत्र में एक पूर्व विधायक के बंगले में रह रहे टीआई उनसे नौकरों जैसा काम लेते हैं। वह बंगले में पोछा लगवाने से लेकर बर्तन तक धुलवाते हैं। कोटवारों में एक ने टीआई के आदेश की नाफरमानी कर दी तो उसके खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर दी। कोटवारों ने एकजुट होकर इस मामले में एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने प्रकरण की जांच तहसीलदार से कराने की बात कही है। 2. प्रदेश के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का आज नगर आगमन हुआ। वे यहां विभागीय कार्यों की समीक्षा करने आये थे। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सर्किट हाउस नंबर एक में सम्भाग में पदस्थ श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्याे की समक्षा भी की और कहा कि संभाग में श्रमिक हितों का पूरा ध्यान रखा जाए और श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें दिलाया जाए। श्रम विभाग के बाद खनिज विभाग के अधिकारियों से भी मिले। म्ज्ञ ठल्ज्म् ठ।ब्भ् प्भ् 3. केंद्र सरकार के कृषि कानून, गैस के दामों में वृद्दि और विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने जा रही है इसी क्रम में जबलपुर में भी कांग्रेस इन सभी मुद्दों के साथ ही जबलपुर संभाग में हुए चावल घोटाले और विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है । इसकी जानकारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और विधायक विनय सक्सेना ने पत्रकार वार्ता कर दी 4. पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के द्वारा आज पीसीएम में एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया । सम्मान समारोह में शहर के जन प्रतिनिधियों द्वारा पेंशनर्स की समस्या के लिये समाधान के लिये पूर्व में जो सहयोग दिया गया हैं एवं भविष्य में उनसे से जो सहयोग अपेक्षित है उसके लिये उनका सम्मान किया गया। सम्मान समारोह मेें का पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और विधायक विनय सक्सेना शामिल रहे। 5. कोरोना के टीकाकरण में पेंच फंस गया है। निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दे रहे हैं। कितने चिकित्सक व कर्मचारी अस्पताल में कार्यरत हैं। यह जानकारी देने में कई निजी अस्पताल संचालक आनाकानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से पंजीयन समाप्त करने की चेतावनी का भी असर इन अस्पताल संचालकों पर नहीं हो रहा है। इधर, शासन द्वारा बार-बार चिकित्सक व कर्मचारियों की जानकारी मांगी जा रही है ताकी पहले चरण में कुल कितना टीकाकरण होना है इसका अनुमान लगाया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया का कहना है कि निजी अस्पतालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सक व कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसके बाद भी जानकारी न देने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। 6. एमपी स्टेट बार काउंसिल के पिछले दिनों अध्यक्ष बने डॉ. विजय कुमार चौधरी के खिलाफअविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। इसमें कुल 25 में से 14 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इस प्रस्ताव पर आज विचार विमर्श किया जिसका निर्णय प्रतीक्षित है। गौरतलब है कि 19 दिसंबर को आयोजित आने वाली पहली बैठक में नई कार्यकारिणी चुनी जानी थी। इससे तीन दिन पहले आए इस अविश्वास प्रस्ताव ने नाटकीय मोड़ ला दिया है। अध्यक्ष ने जहां 19 दिसंबर को आयोजित सामान्य सभा को स्थगित करने का आदेश दिया है। वहीं अविश्वास पेश करने वाले 14 सदस्य बैठक आहूत कराने पर अड़े हुए हैं। सचिव प्रशांत दुबे ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी की बैठक को आयोजित या स्थगित करने और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विरोधाभासी स्थिति उत्पन्न गई है। जहां एक ओर चेयरमैन ने 19 दिसंबर की पूर्व निर्धारित सामान्य सभा की बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया है। 7. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर पड़ते ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। गुरुवार को छठवें दिन धूप खिली तो लोगों ने राहत ली। आसमान साफ होते ही पारा नीचे की ओर लुढ़क गया है। सर्द हवाओं से ठंड बढ़ती जा रही है। शहर में दिन का अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान बुधवार रात को 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। पिछले वर्ष इसी तारीख में अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था। हवा में नमी 91 प्रतिशत घुलने से ठंड बढ़ रही है। हालांकि धूप निकलने से दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार हवा की दिशा उत्तरी होने से गुरुवार को सुबह धुंध व कोहरा छाया रहा। 8. महाकोशल के कई महाविद्यालय को सम्बद्धता का आधार देने वाले रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नव-निर्मित अधिकारी आवास का लोकार्पण करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन शर्मा ने कहा कि इस नई सौगात से गरिमा का समावेश हुआ है। इस अवसर पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी, कुलपति डॉ. कपिलदेव मिश्रा और प्रभारी कुलसचिव डॉ.दीपेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। रादुविवि में लंबे समय से अधिकारी आवास का अभाव था। लिहाजा, इनका निर्माण कराया गया। अब सरस्वती विहार, पचपेढ़ी स्थित सुंदर नैसर्गिक वातावरण के मध्य रादुविवि के अधिकारी निवास करेंगे। इससे समय पर कार्य संचालन संभव होगा। किराए के भवनों में खर्च होने वाली राशि भी बचेगी। जिसका सदुपयोग रादुविवि में अन्य रचनात्मक कार्य मे संभव होगा। 9. पं.बंगाल दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर किये गये हमले से बंग समाज में गहरा आक्रोश है। नड्डा पर किये गये हमले का शहर के बंग समाज ने सड़क पर उतरकर विरोध किया है। गौरतलब है कि हाल में जब नड्डा बंगाल गये थे तब उनके काफिले पर पथराव किया गया था और वे उस पथराव में बाल-बाल बच गये थे। प.बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने अब तक हमलावरों पर कोई कार्यवाहीं नहीं की है। चूंकि नड्डा शहर के प्रतिष्ठित बनर्जी परिवार के दामाद हैं तो बंग समाज में ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये विरोध प्रदर्शन किया है। 10. जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1256 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट्स में 44 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं स्वस्थ होने पर 46 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14274 हो गई है और रिकवरी रेट 95.41 प्रतिशत हो गया है, वहीं जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14960 हो गई है।