क्षेत्रीय
05-Apr-2021

नरसिंहपुर - साल 2021का दूसरा लाकडाऊन रहा सफल जनता का मिला समर्थन , नगर में कोविड 19कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बढती संख्या को देखकर जिला प्रशासन ने नरसिंहपुर में शनिवार रात्रि दस बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिये लाकडाऊन घोषित कर दिया जिसमें आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लाकडाऊन जारी रहेगा , लाकडाऊन का मिला जनता का भरपूर सहयोग सडकों पर रहा सन्नाटा पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद लाकडाऊन के दरमियान रविवार को पुलिस बेरिकेटिंग कर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की गयी , इन लोगों को थी छूट , लाकडाऊन में मेडीकल दुकानें , दूध डेरी , और प्राईवेट अस्पतालों और कर्मचरियों को लाकडाऊन में अपने कार्य हेतु छूट दी गयी ,


खबरें और भी हैं