क्षेत्रीय
02-Dec-2020

1. बालाघाट नगर पालिका के 33 वार्डाे में निवासरत लोगो पर नपा प्रशासन का मकान और जलकर टेक्स का कुल 9 करोड़ रूपए बकाया बाकी है। जिसके लिए नपा के द्वारा बड़े बड़े डिफाल्टरो बकायादारो की लंबी सूची तैयार कर ली है। वही कुछ लोगो को नोटिस जारी कर दिया गया है। लेकिन बड़े बकायदारों ने नपा के नोटिस का उल्लघन कर किसी प्रकार की राशि जमा नही की। जिससे अब यह देखना है कि नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कार्यवाहक जिला कलेक्टर के द्वारा कौन सी रणनीति के तहत बकायदारों से वसुली करने मे कहां तक सक्षम साबित हो पाते है। गौरतलब है कि लंबे अरसे से नगर पालिका में संपत्ति जलकर,व्यवसायिक कर की राशि जमा नही करने के कारण नगर पालिका के बकायादारों पर करोड़ो रूपए की राशि बकाया है। 2 बालाघाट जिले में आवारा मवेशियों की धमाचौकडी से उत्पन्न समस्या वर्तमान में अपना व्यापक रूप धारण करने लगी है। क्योंकि आवारा मवेशियों को लेकर जो स्थिति में पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में थी वहीं स्थिति आज सत्ता परिवर्तन के पश्चात भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी है। सडक़ों पर बैठे मवेशी किसी न किसी दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। इनका सडको पर बैठे रहने के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल के गाल में समाना पड़ रहा है। 3 आदिवासी क्षेत्रों में सरकार विकास के तमाम दावे तो करती हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। पानी की दरकार में आदिवासियों की जिंदगी जद्दोंजहद भरी हो गई है। जिले के वनांचलों बिरसा, लांजी, बैहर, परसवाड़ा के दर्जनों गांवों में आज भी हालात बदतर है। आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की पड़ताल में चौकाने वाले अनुभव सामने आये है। आज के समय इंसान चांद पर पहुंच गया है, लेकिन में इन वन ग्रामों तक शासन और प्रशासन व जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाये है। यहां के हालात ऐसे है कि इन गांवों में हेडपंप तक नहीं है और कही एकाध है भी तो वह सालों से बंद पड़े हैं । ऐसे में ये आदिवासी तालाब, नदी या कच्चे कुएं का पानी पीने को मजबूर है । 4 केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं मध्यप्रदेश शासन के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बालाघाट आगमन पर मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे एवं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सर्किट हाउस में उनका आत्मीय स्वागत किया और सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश भटेरे भी उपस्थित थे। 5 तिरोडी तहसील अंतर्गत ग्राम सीता पठौर में लावारिस अवस्था में बेसहारा पाए गए 14 मजदूर।इनसे बात करने पर इन्होंने बताया कि एक दलाल के माध्यम से औरंगाबाद की मेघा कंपनी में काम करने ले जाया गया था।जहाँ उनसे काम कराकर बिना वेतन के कंपनी के मालिक संजय द्वारा वापस लौटा दिया गया और इनके बदले दुसरो को काम पर रख लिया गया पैसे ना होने से सभी मजदूर पैदल ही भूखे प्यासे औरंगाबाद से इलाहाबाद के हडिया जा रहे है सीता पठौर ग्राम में जब ये रुके और इनकी इस स्थिति का ग्रामीणों को पता लगा तब गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों ने इनके भोजन पानी की व्यवस्था की ॉ 6 उकवा जनपद पंचायत परसवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव माल में शासन की योजनाओं के तहत अनेकों प्रकार के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जैसा कि आंगनवाड़ी भवन सीसी सड़क एवं माध्यमिक शाला मोहगांव मैं बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें देखा गया कि नाले की रेत का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है जबकि शासन का आदेश है कि बिना रॉयल्टी एवं अच्छी किस्म की रेत का उपयोग किया जाए इसी प्रकार मोहगाव ग्राम पंचायत के अंतर्गत केसा में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि आंगनवाड़ी भवन में कालम जो बनाए जा रहे हैं उसमें रिंग १० १० इंच पर बांधी जा रही है साथी कॉलम का गड्ढा मात्र डेढ़ फीट खोदा गया है एवं घटिया रेत का उपयोग किया जा रहा है वह भी रेत फंडकी निवासी जैन गौतम के द्वारा नाले से चोरी करके लाकर दी जाती है 7 वन परीक्षेत्र पूर्व लांजी अंतर्गत पदस्थ वनरक्षक से लेकर डिप्टी रेंजर तक के बन कर्मचारी कई वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ रहने पर और स्थानी होने के नाते संबंधित वन कर्मचारियों का वन अपराधों के नियंत्रण पर कोई प्रभाव नहीं है, इतना ही नहीं पूर्व लांजी क्षेत्र में बरसों पुराना अतिक्रमण मैं जो भी अतिक्रमण हैं वह इन्हीं कर्मचारियों के रिश्तेदार नातेदार और घरवालों के द्वारा किया गया है और उन्हीं के द्वारा अवैध कटाई समय-समय पर की जाती है!जिसका विरोध और संज्ञान वन परिक्षेत्र अधिकारी लाजी के द्वारा लिए जाने पर वन कर्मियों को लगता है कि उनकी काले कारनामों की पोल खुलने वाली है और उनको अवैध कामों से जंगल से मिलने वाली मोटी रकम नहीं मिल सकती है, जिसके चलते उनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी के विरुद्ध झूठा, और बिना तथ्यों पर आधारित ज्ञापन सौंपा गया है ! 8 लामता थाना क्षेत्राअंतर्गत ग्राम लालबर्रा से डोंगरबोड़ी के बीच लगभग १०.३० बजे के बीच दो मोटर साईकल की आपस में भिड़त हो जाने से बाइक में सवार ४ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि जानकारी अनुसार विजेंद्र पिता लालचन्द, चित्रषेन पिता चौतराम ढुटी , भूपेश ठाकरे ये तीनो एक ही टू व्हीलर से जा रहे थे इसी दौरान विपरित दिशा से दूसरी टू व्हीलर से धानु मानेश्वर पाथरसाही की ओर आ रहे थे। तभी दोनेा मोटरसाईकिल मे भिंडत हो जाने से दोनो टू व्हीलर मे सवार युवक गंभीर रूप से घालय हो गए। 9 तिरोड़ी पीपरवानी सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वानर की मौत हो गयी।इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग तिरोड़ी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर वन्य प्राणी वानर का दाह संस्कार किया।वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से वन्य प्राणी वानर की दर्दनाक मौत हो गयी 10 बालाघाट जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 26 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 1 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2650 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2460 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 164 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं