1 लॉकडाउन में शादियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चोरी-चुपके शादी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबलपुर के शहपुरा क्षेत्र में बीजा हिनौता गांव में ऐसी ही एक शादी समारोह में पुलिस धमक गई। पुलिस ने लड़की के पिता और लड़के के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। 2 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के द्वारा चलाया जा रहा ब्रेक दी चेंज अभियान यह अभियान 15 मई से प्रारंभ किया गया और 25 मई तक चलेगा.. जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर एबीवीपी की सुमन यादव और उनके कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करने का काम एबीवीपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं जबलपुर महानगर में बस्तियों में जाकर के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को पूरा करने का कार्य किया 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भोपाल क्राइम ब्रांच के द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति उफान पर है... शहर में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया... इस दौरान कांग्रेस विधायक तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और विधायक संजय यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे... ज्ञापन में मांग की गई है कि करोना की दूसरी लहर में सरकार की लापरवाही की वजह से सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई है ऐसे में सरकार के द्वारा जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो लगाई जाए,,, मृतक के परिजनों को एक लाख नहीं बल्कि पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए,,,, प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए.एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जनों ने इस ज्ञापन पर तुरंत अमल करने की मांग की.... बाद में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज की गई एफआईआर की निंदा की है और इसे सरकार का गलत कदम बताया है. बाइट - तरुण भनोट, विधायक, कांग्रेस. 4 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कोरोना पर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। जबलपुर में भाजपयुमो द्वारा मालवीय चैक पर कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और उसके विरोध में कमलनाथ का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया । कोरोना काल मे जँहा एक और जिले में 144 धारा लगी हुई है और कोरोना कर्फ्यू चल रहा है वँहा भाजयुमो के समझदार लोग भीड़ इकऋा कर प्रदर्शन कर रहे थे। जिला प्रशासन आँखों मे पट्टी बांधकर ये नजारा देख रहा था। बाइट-रंजीत पटेल भाजपयुमो नगर अध्यक्ष 5 लॉकडाउन लगा है और पिछले डेढ़ माह से बाजार और दुकानें बंद हैं, सरकारी दफ्तर भी बंद थे, लेकिन जैसे ही एक सप्ताह पहले रजिस्ट्री दफ्तर खुला प्रॉपर्टी की खरीदी बिक्री के काम में तेजी आ गई। एक सप्ताह में ही रजिस्ट्री का आँकड़ा 329 को पार कर गया। यही नहीं विभाग को दस्तावेजों के पंजीयन से 6 करोड़ से ज्यादा का राजस्व भी मिला। रजिस्ट्री दफ्तर 17 मई से खुल गया है, पहले दिन ही 17 से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ हुई थीं इसके बाद से हर दिन रजिस्ट्री संख्या बढ़ रही है। 6 बरेला थाना क्षेत्र स्थित पड़वार रोड पर ग्राम सरौरा स्थित एक रिसोर्ट में लोगों की भीड़ जमा थी और स्वीमिंग पूल में मस्ती चल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो वहाँ भगदड़ मच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने रिसोर्ट मैनेजर के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 7 बिजली बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इससे ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी का सामना करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। कोरोना के कारण लॉकडाउन हो जाने से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आवश्यकतानुसार कैश काउंटर बंद कर दिए थे। अब स्थितियों में सुधार को देखते हुए कंपनी ने कैश काउंटर को दोबारा खोलने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं। 8 स्पाइनल एट्रोफी नाम के दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे नौ महीने के मासूम आयुष अर्खेल ने सोमवार को आखिरी सांस ली। जिंदगी बचाने के लिए उसे अमेरिका में उपलब्ध 16 करोड़ रुपए कीमत वाले इंजेक्शन की जरुरत थी। बेबस पिता की अपील पर कुछ लोग सामने भी आए, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हुए। मासूम को बचाने देर से शुरू हुई मुहिम अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। 9 जबलपुर के सिहोरा में शादी के 4 दिन बाद संदिग्ध हालत में लापता हुए युवक का घर से 15 किमी दूर हरगढ़ के जंगल में शव मिला। शव के पास ही झाडियों में उसकी बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। शव के पास ही उसके चप्पल और फटे कपड़े, जूट की लिपटी रस्सी और बियर की केन बरामद किया है। युवक की मौत के कारणों की जांच के लिए उसके नरकंकाल को मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट भोपाल भेजा जा रहा है। 10 सिहोरा तिराहे पर तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में घायल एक बाइक सवार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। टक्कर मारने वाले बाइक सवार भी घायल हुआ, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। वहीं दो अन्य हादसे में तीन और लोग भी घायल हुए हैं।