क्षेत्रीय
11-Jun-2022

1 अंजुमन कमेटी के सदर पर मामला दर्ज आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अन्य लोगों पर भी कार्यवाही 2 भरत नगर कॉलोनी के रहवासियों ने किया चुनाव का विरोध विकास नहीं तो वोट नहीं के होडिंग्स फ्लेक्स लगे 3 चौपाल सागर के पास ट्रक में टकराया युवक नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग में मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत 4 कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत वन विभाग ने कराया अंतिम संस्कार 5 इमलीखेड़ा खुनाझिर रोड पर युवक का मर्डर छह आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया शुक्रवार को अंजुमन कमेटी और मुस्लिम समुदाय के द्वारा हजरत पैगंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस मामले में छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा एसडीएम कार्यालय के आदेश की अवहेलना करने और आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अंजुमन कमेटी के सादर सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चंदन गांव स्थित वार्ड नंबर 38 में भरत नगर कॉलोनी के रहवासियों ने नगर पालिक निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं मिलने से मतदान करने से इंकार कर दिया है। कॉलोनीवासियों ने बकायदा कॉलोनी में विकास नहीं तो वोट नहीं का सूचना बोर्ड भी लगा रखा है। भरत नगर कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में नगर पालिक निगम के द्वारा कोई भी सुविधाएं प्रदान नहीं की गई है। यहां पर सड़क और नालियां भी नहीं बनी है। इसी कारण उन्होंने निगम चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग बोरगांव के पास में कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। इसी प्रकार चौपाल सागर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं। कुंडीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहखेड़ निवासी युवक भोजराम पिता छज्जेलाल बंदेवार उम्र 20 वर्ष चौरई से शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहा था। चौपाल सागर के पास खड़े ट्रक में टकराने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है दक्षिण वनमंडल की कन्हान रेंज के ग्राम तिनखेड़ा में चार माह के मादा तेंदुए की गहरे कुंए में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार कराया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिकार से संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं मिले है। पानी में डूबने की वजह से शावक तेंदुए की मौत हुई है। दक्षिण वनमंडल के सौसर एसडीओ प्रमोद चोपडे ने बताया कि उपवनमंड की कन्हान रेंज की साईखेड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 1596 से महज 200 मीटर दूर किसान योगेश पिता गंगाधर घागरे का खेत है। इसी कुएं में शावक तेंदुए का शव मिला है। किसान की सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुंच तेंदुए का शव कुंए से निकलवाया गया। इमलीखेड़ा निवासी एक युवक की इमलीखेड़ा खूनाझिर मार्ग पर शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि शराब के नशे में कुछ युवकों के द्वारा विवाद करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक युवक की पहचान दिनेश पिता लक्खु विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी इमलीखेड़ा के रूप में हुई है। देहात थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी में शुक्रवार रात दीपक से लगी आग से एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर में रखे पूजा की दीपक से महिला की साड़ी में आग लग गई थी। पत्नी को आग में झुलसता देख बुजुर्ग पति उसे बचाने गया था। वह भी आग में झुलस गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय मृदुला औरंगाबादकर और उनके पति 64 वर्षीय दिलीप औरंगाबादकर दोनों को आग से झुलसने के कारण जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें नागपुर रेफर कर दिया। खमारपानी निवासी एक महिला स्व सहायता समूह, पड़ोसियों और बैंक से लगभग 95 हजार रूपये लेकर अपने दो बच्चों को छोड़कर गायब हो गई है। महिला के पति के द्वारा उसे ढूंढने के लिए अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के चक्कर लगाए जा रहे हैं। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी 26 मई से अपने दोनों बच्चों को घर में छोड़कर लापता है। जबकि महिला ने जिनसे कर्ज ली थी वे लोग अब घर के चक्कर लगाकर उसके पति को पैसा देने का दबाव बना रहे हैं। एमएलबी रोड के सामने लगी हुई अवैध गुमठियो को हटाने के लिए नगर पालिक निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को दुकाने नहीं हटाए जाने की मांग को लेकर गुमठी व्यापारी निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नगर पालिक निगम में ज्ञापन सौंपा है। गुमठी व्यापारियों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। यदि नगर पालिक निगम के द्वारा उनकी दुकानें हटा दी जाती है तो उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने निगम से बारिश के मौसम तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की गुहार लगाई है। अखिल विश्व गायत्री परिवार और गायत्री शक्ति पीठ मधुबन कॉलोनी में गंगा दशहरा गायत्री जयंती और गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्थानीय एमएलबी स्कूल में अतिथि शिक्षक का आवेदन फॉर्म भरने के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कार्य चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक अपने डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं। एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी ने बताया कि 16 जून तक स्कूल में अतिथि शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जाएगा। जिसके बाद वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


खबरें और भी हैं