क्षेत्रीय
11-Jun-2021

[8:36 pm, 11/06/2021] ems Desk: 1 सौंसर से नागपुर मार्ग पर ड्रीम लेंड सिटी के पास मोटरसाइकिल वालों को बचाने के चक्कर मे कार में सवार तीन महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गयी तो वही 2 को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया। कार सवार रामाकोना से सौसर जा रहे थे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे पुलिया से टकरा गई, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के 2 टुकड़े हो गए। जिसमें सौसर निवासी रोशनी अनूप जैसवाल ,, माधुरी आनंद जैस्वाल , तथा कलमेश्वर जैस्वाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही कार के फ्रंट सीट में ऐरबेग होने के कारण संचित प्रेमलाल जैस्वाल तथा नीलम संचित जैस्वाल घायल हुए ,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया। 2 बढती महंगाई और पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज जिले के समस्त पेट्रोलपंपो के सामने कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों ने जिले के सभी पेट्रोल पम्पो के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जंहा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। 3 इसी क्रम में जिला कांग्रेस एवम महिला कांग्रेस के साथ में राजीव गांधी भवन के पास स्तिथ पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया जंहा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी आनंद बक्शी और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी उपस्थित थी। 4 कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले भर में चल रहा वेक्सीनेशन अभियान थम सा गया है ,बुधवार को 9 हजा की आई खेप एक ही दिन में समाप्त हो गई थी, इस कारण 2 दिनों से टीकाकरण थम गया है। आज भी कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए चिन्हित केंद्रों पर भटकते रहे। वही, स्वस्थ विभाग शनिवार को वेक्सीन की उपलब्धता की बात कह रहा है, आज शुक्रवार को बच्चो के टीकाकरण सत्र होने की वजह से कोरोना का टीकाकरण नही किया गया। 5 रेलवे ट्रैक के दोनों ओर रेलवे द्वारा बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है, जंहा छिंदवाडा से भोपाल रेलवे ट्रैक पर प्रियदर्शनी कॉलोनी के पास बनी रेलवे विभाग द्वारा बाउंड्री वॉल टूट गई। रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से कच्चा मटेरियल उपयोग करने और मानक न होने के कारण छिंदवाड़ा में हुई 2 दिनों की बारिश में ही बाउंड्री वाल धराशाई हो गई है , और रहवासी इलाके भायदे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 45 और वार्ड क्रमांक 47 लोनिया करबल में रहने वाले नागरिकों के मकानों में गिर गई है जिससे दीवार के घटिया निर्माण की पोल खुल रही है। 6 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार, 4 नए संक्रमित मिले है और 7 मरीज स्वस्थ हुए है। साथ ही 36 मरीजो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही, स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 7 आज शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से देश में बडती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर छिंदवाड़ा मार्ग पर बने हुए पेट्रोल पंप के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 8 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वधान पर दमुआ एचपी पेट्रोल पंप से पैदल मार्च कर मंहगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दीनदयाल चौक पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बरसे, l वक्ताओं में विधायक सुनील उईके, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, कार्यकारी अध्यक्ष नीटू गांधी, नवेगांव पर्यवेक्षक छोटू पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू सोलंकी, प्रवक्ता लखन पंडोले, आभार प्रदर्शन युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश धुर्वे ने किया। 9 ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अमरवाड़ा द्वारा नगर के सभी पेट्रोल पंपों पर बढ़ते डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों के विरोध में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया और राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी दीपक वैद्य को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल पटेल विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया सलीम खान अभिषेक जैन संतोष डेहरिया ओमप्रकाश नामदेव नीलेश साहू सुमित जैन सहित कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन उपस्थित रहे 10 जलजमाव से वार्ड 38 के रहवासी परेशान हो चुके हैं बीती रात लगातार बारिश के कारण कैलाश कुमरे सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मकानों के रहवासियों के लिए आवागमन के रास्ते पर पानी भर गया है। 11 ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी जुन्नारदेव में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती हुई महगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया एवम भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर नारे बाजी की जंहा विधायक सुनील उइके के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा, रमेश साहू, बाबा बेग, पुष्पलता राठौर, बरखा रानी लदरे, शाहिदा बेगम, सुधीर लदरे, अरुणेश जैसवाल, हेमराज पवार, अरुण साहू, जीतेन्द्र अग्रवाल, नवीद सिद्दीकी, घनश्याम बरखाने, गामा जैन, अंकित राय, यशदीप साहू, अंसार खान, एवम अन्य उपस्तिथ थे। 12 नायब तहसीलदार छवि पंत को महंगाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, विधायक विजय चौरे ने कहा कि भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन विरोधी नीतियों के चलते देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है, इस दौरान सौसर नपा अध्यक्ष लक्मन चाके, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनिल ठाकरे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर,कांग्रेस नेता नानेश्वर गावंडे,आदि उपस्थित थे, 13 राजपूत समाज ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगवाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद प्रेषित कर सम्मान किया। 14 मोहखेड विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रो में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की।इसमें उमरानाला, खुनाझिरकला, बीसापुरकला सहित अन्य जगहो पर कांग्रेसियों ने महंगाई बढ़ने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 15 ऑड ईवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाली दुकान पर शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में शुक्रवार को शहर की एक गिफ्ट गैलेरी पर 2000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 26 लोगो पर 2600 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं दुर्गेश रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 16 अमरवाड़ा बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों को लेकर एनएसयूआई के विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में अनोखे तरीके से एनएसयूआई द्वारा शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे धरना प्रदर्शन किया गया आपको बता दें कि ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में धक्का लगा कर एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा


खबरें और भी हैं