क्षेत्रीय
कोरोना कर्फ्यू के बीच लग रहा हाट बाजार करवाया बंद मंगलवार को सीहोर जिले के अहमदपुर में साप्ताहिक बाजार लगता है जिसके चलते आज हाट बाजार में सब्जी व्यापारी अपनी दुकान लेकर पहुंच गए थे , लेकिन अचानक पुलिस पहुंची औऱ इस हाट बाजार को बंद करवाया इस दौरान पुलिस को थो़ड़ी सख्ती भी करनी पड़ी लेकिन सबसे अहम सवाल यह उठता है कि कोरोना कर्फ्यू और चेक पाइंट के बीच आखिर सब्जी व्यापारी कैसे हाट बाजार स्थल तक पहुंच गए । राहुल मालवीय सीहोर