1 बेतहाशा पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर जुन्नारदेवके भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन का बन्द किया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने बताया कि सांसद नकुलनाथ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी एवं पर्यवेक्षक राजीव तिवारी के निर्देश पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एवं समस्त अनुसांगिक संगठनों के द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन का जुन्नारदेव एवं पालाचैरई सहित सम्पूर्ण ब्लाक में बन्द रखा जाएगा। इस दौरान शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के विरोध में बाजार बंद कराने के लिए समस्त व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए संपूर्ण बाजार में भ्रमण किया गया। 2 छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें याद करते हुए, प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। भण्डारे के साथ साथ रात में डीजे नाइट का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया 3 गोंड समाज महासभा जिला कमेटी द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन सौपते हुए कॉरवाई की माग की। बता दे कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कपिल सोनी के द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए संवैधानिक पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से कॉरवाई की माग की थी बाद में उस मांग का खंडन भी कर दिया था। 4 छिंदवाड़ा प्रवास में पहुचे अखिल भारतीय सफाई मजदूर काँगेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल झझोंट से मुलाकात करते हुए मजदूर कांग्रेस की जिला इकाई ने सफाई कामगारो की समस्याओं का एक ज्ञापन सौपा इस दौरान प्रकाश मेहरोलिया संभाग अध्यक्ष आखिल भारतीय मजदूर काँगेस , शरद गोदरे,अनिल इंगले अनुसूचित जाति विभाग, महादेव गायकवाड़ जिला महासचिव अनुसूचित जाति काँगेस,सुमित भावरकर जिला सचिव अनुसूचित जाति काँगेस, अजास्क जिला सचिव एस के भावे, वी आर मोटघरे आदि मौजूद रहे। 5 10 फरवरी चेकिंग में पकड़े गए ओवर लोड वाहन पर आज न्यायालय द्वारा निर्णय देते हुए करीब 50 हजार जुर्माना लगाया गया। जिले के पुलिस थाना लोधीखेडा द्वारा वाहन चैकिंगके दौरान रात रेमण्ड चैक सांईखेडा रोड तरफ से एक वाहन क्रमांक एम.एच.-40 बी.जी.-7006 में वाहन चालक ओवरलोड रेत भरके परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त शिवहरि पिता जनीराम धुर्वे को दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा एवं कुल 49,000 रू जुर्माना अधिरोपित किया गया । 6 शिवाजी जयंती के अवसर पर क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज युवा संगठन द्वारा चंदन गांव माता मंदिर के पास पोला ग्राउंड में सवा घंटे का हरिनाम सप्ताह का आयोजन पार्षद महेश एवं जगेंद्र अलडक की मौजूदगी में किया गया । 7 मां नर्मदा जयंती के अवसर पर हम्माल संघ द्वारा दादा धूनीवाले मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा धूनीवाले मंदिर के सामने प्रांगण में मां नर्मदा की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है । 8 कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर अब सर्वे शुरू किया जा चुका है। महापौर एवं वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन के पुर्व वार्ड वासियों से पर्यवेक्षक रामू टेकाम द्वारा बैठक आयोजित कर बातचीत की जा रही है। बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष भैयाजी शिवहरे, सहित ग्रामीण के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण उपस्थित थे। 9 कांग्रेसी नेता नरेश सराफ और विश्वनाथ ओकते के नेतृत्व में आज नेताओं ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शिवाजी जयंती मनाई। इस अवसर पर कई पार्टी के नेतागण भी उपस्थित रहे । 10 मध्य प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर बढ़ती मंहगाई को लेकर जिले भर में सुबह से 2रू00 बजे तक आधे दिन का बन्द रहेगा। जिले मे100 रुपये के पार पेट्रोल के दाम हो चुके है । जिससे आम जनता परेशान हो चुकी है।कांग्रेस ने जनता, व्यापारियों एवं जिला वासियों से बंद रखने की अपील की है। 11 नवेगांव थाना के ग्राम मोरछी मे 18 वर्षीय युवती गीता आहेके के द्वारा अपने ही घर के बीच कमरे मे फांसी लगा कर आत्महत्या करली । बताया जा रहा है कि मानसिक टेन्शन के कारण उसने खुदकुशी कर ली। नवेगांव पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस थाना नवेगांव से थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी,बिट प्रभारी सुरजन लाल नागवंशी, अरक्षक पुरन पवार मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी 12 सौसर में शुक्रवार को नगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई,इस दौरान नगर दिनभर जय शिवाजी जय भवानी के नारों के साथ में गूंजता रहा,। छत्रपति शिवाजी महाराज चैक मौहगाव रोड पर नगर पालिका परिषद सौसर अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, उपाध्यक्ष सुखमण बैंडे, सभापति पवन सरोदे, शेषराव निंमजे, पार्षद रविशंकर धुर्वे, विजय आमले, अर्चना वरुड़कर मनीषा भांगे, संजय जैन संजय भांगे, आदि ने पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पूजन अभिवादन माल्यार्पण कर के साथ में नमन किया, 13 वार्ड नंबर 16 अंजनिया में नगर निगम और पुलिस बल द्वारा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया । अतिक्रमण कार्रवाई में नगर निगम से राजस्व विभाग साजिद खान, सुभाष मालवी, इंजीनियर शिवप्रसाद पंद्रम, दुर्गेश रघुवंशी, अनुरोध बैस अन्य शामिल रहे और पुलिस बल मौजूद रहा। 14 हम फाउंडेशन भारत छिंदवाड़ा द्वारा कुसमेली निवासी 12 साल के अंशुल रघुवंशी को वीर शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राई साइकिल समर्पित की गई। इस कार्यक्रम में हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर , हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के जिला अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता , जिला सचिव मनीष बत्रा,आदि मौजूद रहे। 15 राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये सभी गेहूं उत्पादक किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने के लिये किसान पंजीयन की अवधि आगामी 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में किसान पंजीयन की यह अवधि 25 जनवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित थीं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में सभी गेहूं उत्पादक किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये हैं। 16 छिन्दवाड़ा जिला महासचिव युवा कांग्रेस एकलव्य आहाके ने बढ़ती हुई मंहगाई और निरन्तर पेट्रोल और डीजल ,गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में बंद का आव्हान किया गया है। 17 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के धरने के 19वे दिन ’प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड में संगठन पदाधिकारी गजेन्द्र चन्देलकर,विशेष ठाकुर, प्रदीप सिंगोतिया, योगेश साहू, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे।