क्षेत्रीय
31-Dec-2020

आज सीहोर जिले के इछावर तहसील के कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में कृषि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जानकारी देते हुए डॉ जे.के.कनौजिया ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। और इस पखवाड़े का जो मुख्य उद्देश्य था। कि हमारी ग्रामीण परिवेश में कार्यालयों में स्कूल भवनों में या जो हमारे साथ के भवन है या फिर सामाजिक रूप से उपयोग किए जाने वाले स्थल है वहां की साफ सफाई किस प्रकार की जाए लोगों में एक ऐसा संदेश ले जाने का प्रयास इस स्वच्छता पखवाड़ा का रहा है। वही वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार होती है,तो हमारी मिट्टी को भी बेहतर स्वास्थ्य मिल सकेगा। यह अवधारणा इस पूरे पखवाड़े मैं कृषि विज्ञान केंद्र की रही है। इसमें लगभग 450 किसान भाइयों ने हिस्सेदारी की और वही 90-95 छात्र छात्राओं ने अपनी हिस्सेदारी की है। लगभग 11 से 12 गांव में जाकर हमने इन गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया है। वही इसका मूल उद्देश्य था हमारे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का जो हमें चुनौती के रूप में हमें पखवाड़े में दिया था उसको हमने दिन प्रतिदिन बखूब ही निभाया है।


खबरें और भी हैं