छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आने वाले थे। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनका छिंदवाड़ा दौरा स्थगित हो गया है।सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांसद नकुल नाथ की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण वे होम आइसोलेशन में है। और छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। केरल के अलप्पी में चल रही नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के आज अंतिम दिन स्थानीय फारेस्ट हेल्थ क्लब छिन्दवाड़ा की महिला खिलाडियों ने मध्यप्रदेश की टीम को दो सिल्वर मेडल दिलाये । 76 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए नेहा मिश्रा ने स्काट में सिल्वर मेडल और डेटलिफ्ट में ब्रांस के साथ ही ओवर आल में सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार +84 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए मेघा नायक ने डेटलिफ्ट सिल्वर मेडल और ओवरऑल में भी सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषराव यादव, विश्वामित्र एवाडी कोच केआर तिवारी, संजय भावरकर, सुनील बगई, जिनेंद्र जैन, नरेंद्र सोनी, बिन्देसरी पाल, नवीन जैन ने शुभकामनाएं दी हैं । केरल के अलप्पी में चल रही नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के आज अंतिम दिन स्थानीय फारेस्ट हेल्थ क्लब छिन्दवाड़ा की महिला खिलाडियों ने मध्यप्रदेश की टीम को दो सिल्वर मेडल दिलाये । 76 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए नेहा मिश्रा ने स्काट में सिल्वर मेडल और डेटलिफ्ट में ब्रांस के साथ ही ओवर आल में सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार +84 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए मेघा नायक ने डेटलिफ्ट सिल्वर मेडल और ओवरऑल में भी सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषराव यादव, विश्वामित्र एवाडी कोच केआर तिवारी, संजय भावरकर, सुनील बगई, जिनेंद्र जैन, नरेंद्र सोनी, बिन्देसरी पाल, नवीन जैन ने शुभकामनाएं दी हैं । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले भर में पात्र हितग्राहियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा राशन दुकानों में आने वाले पात्र हितग्राहियों का स्वागत कर उन्हें निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया।