किरनापुर-- पुलिस थाना किरनापुर के अंतर्गत ग्राम मढकाटोला हिर्रीके तीन बच्चे कदम घाट विनोरा की नदी में नहाने गए थे जिसमें ३ बच्चे डूबे जिसमें से एक की लाश मिली व दो लापता है बच्चों को नदी में ढूंढने के लिए ग्रामीणों के द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा /रामू नागेश्वर जिसकी उम्र १६ साल ,दयाशंकर/ विजय बारे कर १७ साल ,विक्की रामू जिसकी उम्र १४ साल तीनों सुपर स्प्लेंडर लाल रंग की गाड़ी से कदम घाट पर नहाने गए थे बालाघाट-नैनपुर सडक़ कहने को राज्य मार्ग की श्रेणी में आती है लेकिन हालात बद से बदतर है। हालांकि यह मार्ग का जीर्णोद्वार कार्य हुआ था बावजूद सडक़ों में दरारे मुंह फांड़े खड़ी है जो आने वाली किसी दुर्घटना का साफ.साफ इंतजार कर रही है। जीर्णोद्वार कार्य के कुछ ही दिनों में सडक़ फटने लगी थी बाद में जिसकी डामर से लीपापोती की गई जो सडक़ पर स्पष्ट दिखाई दे रहे है। दिलचस्प काफी मिन्नतों के बाद तो सडक़ में गड्ढें भराई की रस्मादयगी कर मरम्मतीकरण की गई थी वह भी गिनी-चुनी जगह। आज भी कुम्हारी,समनापुर,चरेगांव,लामता,चांगोटोला के बीच गड्ढों और सडक़ों में दरार ही दरार दिखाई देना आम बात है। बालाघाट नये वर्ष के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष ग्राम भटेरा में ३ जनवरी को मेला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दोपहर १ बजे से विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिले सहित भोपाल, जबलपुर, बरघाट, सिवनी सहित अन्य जगह के पहलवानों ने शामिल होकर कुश्ती का दांव पेंच दिखाया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा पुराने वयोवृद्ध पहलवानों का सम्मान किया गया। बताया गया कि नये वर्ष के अवसर पर भटेरा में ९ वर्षो से मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ३ जनवरी को मेला भराया गया, जिसमें पहली बार मेला में कुश्ती का आयोजन किया गया है। बालाघाट ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंदिया रोड़ पर गोंगलई के पास मेन रोड़ पर एक ट्रेक्टर व स्कार्पियों वाहन की भिड़ण्त में स्कार्पियों सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये १०८ ए बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि घायल स्कार्पियों वाहन चालक गर्रा थाना वारासिवनी निवासी प्रवीण पिता रामप्रसाद देशमुख ३२ वर्ष ने बताया कि ३ जनवरी की तीसरे पहर में स्कार्पियों वाहन से गोंदिया से बालाघाट आ रहे थे। तभी गोंगलई के पास मेन रोड़ में पहुंचे ही थे कि चिचगांव की ओर से रेत भरकर आ रहे ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी। मरार माली समाज सरेखा बालाघाट के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ३ जनवरी को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले जी की १९० वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह ९.३० बजे मंगल भवन सरेखा में स्थित महात्मा ज्योतिबाराव फूले व माता सवित्री फूले की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात महात्मा ज्योतिबा फूले चौक सरेखा में स्थित महात्मा ज्योतिबाराव फूले व माता सवित्री फूले की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।