क्षेत्रीय
27-May-2022

डबल रकम के आरोपियों ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका कोसमी बगदरा मार्ग से तीन किलो गांजा समेत एक युवक पकड़ाया ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत लांजी-किरनापुर क्षेत्र में चिटफंड के कारोबार से जुड़े जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनकी जमानत याचिका सेशन कोर्ट से निरस्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था, अब इन सभी आरोपियों की ओर से अलग-अलग दो याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जानकारी के अनुसार पहले गिरफ्तार हुए अजय तिड़के एवं समेत अन्य दो आरोपियों द्वारा पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, उनके जमानत मामले की सुनवाई 30 तारीख को उच्च न्यायालय में होगी जबकि सोमेन्द्र कांकरायने एवं अन्य द्वारा दायर आवेदन पर अभी तक हाईकोर्ट से डेट नहीं मिल सकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जेल में बंद डबल रकम करने के आरोप में 13 आरोपियों द्वारा जमानत के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में अलग-अलग दो याचिका दायर की गई है। एक याचिका पर 30 मई को सुनवाई होगी जबकि दूसरी याचिका की सुनवाई तिथि अभी निर्धारित नहीं हो पाई है। याचिका कर्ताओं की ओर से उच्च न्यायालय में 19 अधिवक्ताओं ने आवेदन प्रस्तुत किया है। ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोसमी से बगदरा मार्ग पर एक युवक को स्कूटी से तीन किलो गांजा ले जाते हुए पकड़ा है पुलिस ने युवक बंदर झिरिया कोसमी निवासी राहुल पिता सालिकराम ढोमने ३२ वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राहुल घेराबंदी कर पकड़ा गया।इसके पूर्व भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।- जिले में इन दिनों शादी का सीजन होने के चलते सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है। जिसमें आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत के मामले में सामने आ रहे है। गुरूवार की रात करीब ११.३० से १२ बजे के बीच बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर कन्हडग़ांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। घटना की सूचना मिलते तत्काल ग्रामीण थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने हमराह स्टॉप के साथ मौके पर पहुंच तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में लवेरी थाना किरनापुर निवासी सुरेश पिता रतिराम बबूरे ४० वर्ष, गोपालपुर थाना किरनापुर निवासी संजय पिता अर्जुनलाल दासरे ४५ वर्ष व चिखला थाना हट्टा निवासी सेवकराम पिता पूरनलाल नगपुरे ४५ वर्ष शामिल है। तेज रफतार उस पर चालक का नशे में होना दुर्घटना को आमंत्रण देता है, लांजी से लगभग ०6 किलोमीटर दूर स्थित पालडोंगरी में एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया बताया जा रहा है की उक्त पोल्ट्री वाहन महाराष्ट्र से मुर्गियां भरकर लांजी की ओर आ रहा था और वाहन का चालक और परिचालक नशे में धुत थे और सड़क किनारे साईड सोल्डर धूल भरा होने के चलते वाहन की पकड़ नही जम पाई और वाहन सीधे सड़क से नीचे जा घुसा। शुक्रवार को लांजी-आमगांव मार्ग पर पालडोंगरी तलाब समीप पोल्ट्री फार्म के लिए मुर्गी से भरा चार पहिया वाहन पलटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर वाहन को सुरक्षित निकाला गया। म.प्र. सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विगत वर्षो से संचालित की जा रही है इस योजना के तहत गरीब तबके के लोग खर्च कम करने के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए शासन के द्वारा कराये जाने वाले विवाह में शामिल होकर अपना विवाह करा सकते थे लेकिन इसी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ही सरकार के नौकरशाह अफसर विवाह करने वाले इच्छुक लड़को से फार्म भरवाने के नाम पर 500-500 रूपए लिये जाने का मामला बिरसा ब्लॉक में देखने को मिला जहां पर हितग्राही विवाह के लिए फार्म तो भर रहा है लेकिन उससे ५०० रूपए लिया जा रहा है। लांजी थाना अंतर्गत चौरिया पीतकोना में बीती रात हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिल रही थी। यही नही नक्सली पीतकोना में तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली उसी ठेकेदार को अपना निशाना बनाने पहुंचे थे जिसके तेंदूपत्ता फड़ में सोमवार-मंगलवार की रात आग लगाई गई थी। लेकिन पुलिस और नक्सली की मुठभेड़ की खबर लगते ही पुलिस और हॉक फोर्स के आला-अफसर मौके पर पहुंचे। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई गई है। बताया गया कि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्र नक्सली पुलिस मुठभेड़ की खबर को पुख्ता बता रहे हैं। घटना में कितने नक्सली थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। मुठभेड़ में कोई जनहानि की खबर नहीं है। नैनपुर से बालाघाट की ओर जाने वाली मालगाड़ी के चपेट में आने से अभिषेक कुमार ट्रैकमैन की ड्यूटी के दौरान ट्रेक में ही मालगाड़ी से कट गया ,जिसका एक हाथ कटकर दूर पड़ा मिला एवं शरीर दोनों पात के बीच पड़ा था । रेल्वे कर्मचारियों के द्वारा लामता पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुँचकर निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को परीक्षण के लिये लामता लाया गया और परीक्षण कराकर रेल कर्मचारियों को शव सुपुर्द किया ।


खबरें और भी हैं