क्षेत्रीय
10-May-2021

1 ऑक्सीजन की कमी से गैलेक्सी अस्पताल में तड़प तड़पकर जान गंवाने वाले कोरोना मरीजों के स्वजन को न्याय मिलने की उम्मीद जाग गई है। लापरवाही से हुई पांच मरीजों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने गैलेक्सी अस्पताल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की अनुसंशा की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट में यह पाया गया है कि 24 अप्रैल की रात गैलेक्सी अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही के कारण पांच मरीजों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी अस्पताल को दी गई कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति/पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। 2 नकली रेमेडसिविर इंजेक्शन की बिक्री में विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सरबजीत सिंह मोखा पर कसते कानूनी शिकंजे के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे। उन्हेंो कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हाल में कोरेाना की स्थिति को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उनका अचानक आगमन शहर में चर्चा का विषय बना रहा। कहा जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण के बीच जबलपुर के निजी अस्पतालों और उनके संचालकों की कारगुजारियों से सरकार की छवि पर जो विपरीत असर पड़ रहा है और दमोह की हार को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्रोई ने जो तीखे तेवर दिखाये हैं उसके चलते शिवराज को जबलपुर आना पड़ा है। उनका यह अचानक दौरा मिशन डेमेंट कंट्रोल माना जा रहा है। 3 जबलपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा प्लाज़्मा डोनेट करने का सिलसिला जारी है, रविवार को एक बार फिर तीन पुलिस कर्मियों ने जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया है। जीवनी नगर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक नीरज डोंगरे ने मार्बल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती महिला आरक्षक को और महिला आरक्षक वर्षा पटेल ने लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती 40 वर्षीय पुरुष को प्लाज्मा दिया। वहीं मदन महल थाने में पदस्थ उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा ने अनंत हॉस्पिटल में इलाजरत 32 वर्षीय युवक को प्लाज्मा देकर अपना फर्ज निभाया। 4 जबलपुर में एक के बाद एक कोरोना से संबंधित आवश्यक दवाइयों और वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। गत शाम ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों के पास से दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिले हैं जिन्हें वे एक मरीज के परिजन को 20- 20 हजार रुपये में बेचने जा रहे थे। ओमती थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा की गई कार्रवाई में दोनों आरोपी संजय बारी और दुर्गेश राव जहां हिरासत में लिए गए वहीं उनके कब्जे से दोनों ऑक्सीजन सिलेंडर भी कब्जे में लिए गए हैं। 5 कोरोना संक्रण काल के बीच मानेगांव के क्षेत्रवासीयो को इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डॉउन दूसरी तरफ पानी की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्रीयजन ,,वही क्षेत्र की इस विकट समस्या को देखते हुए समाज सेवी सोनू दुबे द्वारा अपने टैंकर के माध्यम से विगत एक माह से क्षेत्रवासियो को पानी पहुचाने का काम कर रहे है ,,इसी क्रम मानेगांव के विभिन्न क्षेत्रो में सोनू दुबे द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी पहुचाया गया,,, समाज सेवी सोनू दुबे का कहना है कि मानेगांव क्षेत्र में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है गर्मी आते आते पानी की समस्या विकराल रूप ले लेती है ।बाइट--सोनू दुबे--समाजसेवी 6 जनता कोरोना कफ्र्यू में वैसे तो बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद रखी गई हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दूध, दवाई को छोड़कर सब कुछ बंद रखने के आदेश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये थे। लॉकडाउन का असर भी गत सुबह से देखने मिला। दुकानें और बाजार तो बंद ही थे मंडी में भी सन्नाटा रहा। चौराहों के साथ ही मुख्य मार्गों में भी आवाजाही रोकने बैरिकेड्स लगाये गये थे। पुलिस ने भी सख्ती बरती और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला। दूध डेयरी, दवाई की दुकानों को ही इस दौरान खोलने की परमीशन थी लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार होने के कारण दवाई दुकानें भी बंद रहीं। 7 मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्यपीठ सहित इंदौर व जबलपुर खंडपीठ में सोमवार 10 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है, जो कि आगामी 4 जून तक रहेगा। कोरोना कहर के कारण इस मर्तबा ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में फेरबदल किया गया है, नहीं तो पूर्व में 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ होता था। लेकिन इस मर्तबा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसे सोमवार 10 मई से लागू किया गया है। 8 संस्कारधानी में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में युवा टीका लगवाने उत्साहित हैं, लेकिन अधिकतर के हाथ निराशा ही लग रही है। इसकी दो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही हैं। सबसे पहली वजह यह है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी सेंटर और स्लॉट की बुकिंग नहीं हो पा रही है। पोर्टल थोड़ी देर के लिए खुलता है और कुछ मिनटों में अगले दिन के लिए सारे स्लॉट बुक हो जाते हैं। अब स्थिति यह है कि टीका लगवाने युवा हैं तैयार टीका तो लाईये सरकार। 9 गुजरात से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगा कर सिटी अस्पताल में भर्ती संकमितों को लगवा कर संचालक सरबजीत मोखा मोटी कमाई कर रहा था। आखिरकार उसके गुनाहों का घड़ा फूट ही गया। ओमती थाने में रविवार देर रात सरबजीत मोखा, सिटी अस्पताल के दवा संचालक देवेश चौरसिया और भगवर्ती फार्मा के संचालक सपन जैन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी एक्ट और विभिन्न धाराओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 10 जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज कोरोना पाजिटिव मरीज अजय दाहिया की उपचार के दौरान मौत हो गई, अजय दाहिया की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि अजय को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया, इसके बाद ही उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, जिन्होने अस्पताल की व्यवस्थओं को जमकर कोसा है. अजय दाहिया को तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल विक्टोरिया में भरती कराया गया था, कोविड वार्ड में इलाजरत अजय की गत सुबह तबियत ज्यादा बिगड़ गई, आक्सीजन लेबल कम होने पर डाक्टरों ने उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया, इसके बाद अजय दाहिया की हालत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई,


खबरें और भी हैं