1- कोरोनॉ के इलाज की व्यवस्थाओं से अंसतुष्ट जिले के विधायको ने शुरू किया धरना प्रदर्शन, व्यवस्था में सुधार होने तक करेंगे धरना 2- कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षा हुई निरस्त, अब पूर्व के मूल्यांकन पर विद्यार्थियों को किया जाएगा पास 3- कोरोनॉ टेस्ट की दरें निर्धारित करने से निजी लेबो ने बन्द की जांच, सौसर में मरीज हो रहे परेशानश् 4- राशन वितरण में कुव्यवस्था बन सकती है विस्फोटक, वितरण के दौरान डिस्टेसिंग हुई तार तार 5- प्रशासन के आकडो में कोरोनॉ से 2 ने दम तोड़ा जबकि 38 का हुआ प्रोटोकॉल का तहत अंतिम संस्कार 1 जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बद से बदतर हो रहे हैं कोरोना बुलेटिन में मौत की संख्या को कभी जीरो तो कभी इकाई के आंकड़ों में बताया जा रहा है वही दर्जनों शवों को प्रतिदिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसे में कोरोनॉ के इलाज की अव्यवस्थाओं से नाखुश एक पूर्व मंत्री सहित, जिले के सभी विधायकों ने फवारा चैक में अनिश्चितत कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान एसडीएम अतुल सिंह उन्हें मनाने भी पहुचे परन्तु विधायको ने व्यवस्था सुधरने तक धरना करने पर अड़े रहने की बात कही है। धरने प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक सुनील उईके, विधायक सुजीत चैधरी, विधायक कमलेश साह, विद्यायक नीलेश उईके, विधायक विजय चैरे और विद्यायक सोहन वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। 2 इस माह होने वाली कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है राहत की खबर यह है कि उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में लिए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। जिला परीक्षा प्रभारी अवधूत काले ने बताया की 28 नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट और 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा मेसे विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए गए होंगे उसके आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। 3 प्रशासन के रेट के कम होने के चलते सौसर में निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों के द्वारा कोविड-19 की टेस्ट बंद करने के बाद शनिवार को टेस्ट कराने के लिए मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब पहुचकर भटकना पड़ रहा है , कई मरीजों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौसर और सावनेर में जाकर भी टेस्ट कराया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भीड़ होने के चलते मरीजों को वापस भी होना पड़ा है, दूसरी और अब निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों के द्वारा टेस्ट बंद करने के बाद में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, 4 रामाकोना सोसायटी में कोरोना कर्फ्यू के दौराण जमकर भीड़ लग रही है क्योकि राशन वितरण के लिए संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था नहीं बनाई। इस बार दो माह का राशन शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर वितरित किया जा रहा है । किन्तु बृहताकार सेवा सहकारी समिति प्रबंधक की कथित कार्यप्रणाली के चलते वितरण व्यवस्था की उचित व्यवस्था नहीं कि गई है । 20 वार्ड वाली इतनी बड़ी पंचायत के उपभोक्ताओं की भीड सोसायटी गेट के समक्ष लगना सोसायटी प्रबंधन की गड़बड़ी उजागर कर रही है । 5 कोरोनॉ को लेकर आज भी राहत भरी खबर नही कही जा सकती । जहा प्रशासन के आंकड़ों में कोरोनॉ से शनिवार को 2 मौतें हुई है वही कोरोनॉ प्रोटोकाल के अंतर्गत 38 शवो का अंतिम संस्कार किया गया। आज भी 73 कोरोनॉ संक्रमित मिले है और जिले में सक्रिय पाजीटिवो की संख्या 573 हो चुकी है। जबकि 66 व्यक्ति ठीक होकर घर गए है। 6 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ “ ने इस भीषण आपदा में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए 100 पीपीई किट एसडीएम छिंदवाडा अतुल सिंह को सहयोग रूप में प्रदान किया । इस दौरान एसडीएम चैरई ओम् प्रकाश सनोड़िया एवं जिला औषधि निरक्षक विवेकानंद यादव उपस्थित थे । छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि सोमवार से संघ द्वारा मल्टीविटामिन किट का निशुल्क वितरण हमाल , मजदूर एवं जरूरतमंदों को किया जाएगा । 7 दमुआ में एक कौवे के तड़पतड़प कर मर जाने को लेकर लोगों, में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसको लेकर उपसंचालक पशु एसजीएस पक्ष वार ने पशु चिकित्सक पशु चिकित्सालय दमुआ के पशु चिकित्सक डाक्टर सोनू कदम को मृत्यु स्थल पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उंन्होने बताया कि कौवे के साथ जो व्यक्ति थे उनके द्वारा बताया गया लक्ष्णो अनुसर कौवे की मृत्यु डिहाइड्रेशन से होना प्रतीत होती है।इसलिए इन दिनों छोटे छोटे पात्रों मे पानी रखना चहिये। 8 ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा सभी की सुरक्षा के मद्देनजर छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने सर्वसहमति से 18 अप्रैल की जगह अब 24 अप्रैल तक मंडी में नीलामी स्थगित रखने का निर्णय लिया है। बता दे इसके साथ 24 अप्रैल को 1 माह का समय नीलामी को बन्द रखे हुए हो जाएगा। 9 जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत सुनील असराठी अपने कार्य को समाज सेवी की तरहः करते है वह हर दिन सभी वार्डो में जाकर सैनिटाइज करते हैं सुनील असराठी ने बताया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है मुझे सभी मरीजों की सेवा करने से मुझे बहुत अच्छा लगता है । इन दिनों जब लोग मरीजों से दूर भागते है इस समय भी डॉक्टर के पास तक स्ट्रेचर लेकर सीरियस मरीजों को लेकर सबसे पहले जाता हूँ। 10 लॉकडाउन के दौरान बाजार में समस्त दुकाने बंद है द्यसिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं द्यजुन्नारदेव में भी लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस मुस्तैद है द्यक्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए लॉकडउन की अवधि 19 अप्रैल सुबह तक बढ़ा दी गई हैद्य लॉकडाउन बढाने से कई लोगों के सामने आर्थिक संकट की समस्या खड़ी हो गई है द्य रोज मजदूरी करने वाले छोटे दुकानदार, गरीब लोग लॉकडाउन में अब परेशानी उठा रहे हैं द्य 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ , ट्रांसपोर्ट असोसिएशन एवं गांधी गंज व्यापारी मंडल संयुक्त रूप से प्रशासन से एक बार फिर लॉक डॉउन बढ़ाने की मांग कर रहै है। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, गांधी गंज व्यापारी मंडल अध्यक्ष महेश चांडक एवम ट्रांसपोर्ट ऐशोसीएशन अध्यक्ष नंदू डोदानी ने बताया कि जिले में कोरोना के बड़ते संक्रमण एवं आक्सीजन ,जरूरी दवाईयों एवं, मेडिकल बेड कीकमी को देखते हुए लॉक डाउन का समय और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। 12 श्री सुंदरकाण्ड ग्रुप द्वारा इस वर्ष श्री रामजन्मोत्सव अपने-अपने घर में मनाने की अपील जिलेवासियों से की है । प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ करने वाले ग्रुप के प्रमुख शुभम कसार ने बताया कि पहले तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 19 अप्रैल को विशाल रामजन्मोत्सव रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सपरंतु इस कोरोना महामारी को देखते हुये गु्रप द्वारा विगत् वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने-अपने घरों में ही रहकर रामनवमीं का पर्व मनाने की अपील की गई है । 13 लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए शहर में जगह-जगह जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है जिसके कारण पेय जल सप्लाई लाइन टूट रही है। और लोगो को पानी की परेशानी हो रही है। 14 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय ष् कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता की आवश्यकताष् विषय पर आयोजित वर्चुअल संवाद संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक जबलपुर डॉ. अशोक कुमार मराठे, डॉ. देवांशु गौतम, कुलपति प्रो कपिल देव मिश्र ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला प्रशासन जबलपुर रिजु बाफना प्रों.रविन्द्र नाफडे , विनोद तिवारी, बलराम उईके , सतीश धुर्वे, विक्की उईके , आदि उपस्थित रहें।