क्षेत्रीय
नरसिंहपुर जिले के बोहानी रेलवे स्टेशन पर आज शाम एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उसकी एक बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन इटारसी से प्रयागराज छिवकी जा रही थी। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के इटारसी-जबलपुर रेलखंड पर बुधवार शाम बोहानी स्टेशन के समीप इटारसी से प्रयागराज छिवकी जा रही पैसेंजर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। हलाकि इसमें जान माल की कोई हानि नहीं हुए है। चालक की सूज बुझ से हादसा टला गया है। प्रारंभिक जानकारी में इस दुर्घटना कितना नुकसान हुआ है, घटना का कारण क्या है, इस सबका पता नहीं लग सका है।