क्षेत्रीय
28-Apr-2021

रातो रात खुल गया फर्जी मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल, लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ,लच्चर स्वास्थ्य व्यवस्था का उठा रहे फायदा मृतक के भतीजे से मारपीट मामले में नपा लांजी सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले सस्पेंड बालाघाट जिले में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू 1 तमाम नियम कायदो को ताक पर रखकर बालाघाट में रातो रात खुल गया एक फर्जी सरदार पटेल मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पीटल जहंा किया जा रहा है कोरोना मरीजो का ईलाज बताया जा रहा है कि इस फर्जी हास्पीटल में १०० बैड रखे गए है जिसमें आक्सीजन और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। बकायदा जो ईलाज के लिए जो रेट लिस्ट जारी किया गया है उसमे लगभग १३ से १५ हजार प्रतिदिन हास्पीटल की ओर से मरीजो से फिस वसुली जाएगी। यह सरासर जिले में लच्चर स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए अपनाया गया हथकंडा है। किन नियमो के तहत इस हास्पीटल को कोरोना मरीजो के ईलाज की अनुमति प्रदान की गई इसको सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है। यहां जो लापरवाही बरती जा रही है एैसे में कोई भी पैसे वाला बिस्तर ,आक्सीजन और ईलाज से संबधित लगने वाली सामग्री खरीदकर हास्पीटल चलाने लगे तो लोगो का क्या होगा। 2 26 अप्रैल को सिविल अस्पताल में नगर परिषद लांजी के सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले द्वारा ग्राम सिरेगांव के निवासी विजय कालबेले के साथ आवेश में आकर मारपीट कर देने का मामला सामने आयाए जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए सीएमओं देवेंद्र मस्कोले को पीडि़त परिवार के सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया गया और उन्हे आगामी आदेश तक कार्यालय परियोजना अधिकारीए जिला शहरी विकास अभिकरण बालाघाट अटैच कर दिया गया। 3 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की निरंतर बढ़ती जा रही संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं में 30 अप्रैल मध्य रात्री तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू को 7 मई 2021 की मध्य रात्री तक बढ़ाने के आदेश दिये है।जिले में ०७ मई तक कोरोना कर्फ्यू घोषित होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। जिले की सभी सीमायें सील रहेंगी और किसी भी माध्यम से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय व संस्थायें बंद रहेंगें। केवल आवश्यक सेवाओं वाले विभाग जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत, वन, बैंकिंग संस्थान, एटीएम, डाक सेवायें इससे मुक्त रहेगी 4 कोरोना संक्रमण काल के दौरान जहां लाकडाउन लगा हुआ है वही आने व जाने वालो को पुलिस द्वारा सभी चैक चैराहो पर तैनात पुलिस अधिकारियो द्वारा रोककर पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम मे मंगलवार की रात में हनुमान चैक पर एक समाजसेवी अनुराग और पुलिस के बी हुई बहस की खबर का एकाएक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शहर के एक युवा नेता अनुराग चतुरमोहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के बीच हो रही बहस को लेकर है। 5 जंगल में बसने वाले आदिवासीयों को बिते कल के लॉकडाउन ने उतना गहरा जख्म नही दिया, जो वर्तमान का लॉकडाउन दे रहा है। वर्ष २०२१ का यह लॉकडाउन अब कई गरीब आदिवासी परिवारो पर आफत का पहाड बनकर टूट पडा है, जहां लोगो का खाने के लाले पड गये है। हम बात कर रहे है कि बिठली पंचायत के अंतर्गत आने वाले दुगलई गांव की जहां करीब ढाई सौ की आबादी वाले इस गांव में इन दिनो आदिवासीयों पर खाने पीेने को लेकर मुसीबत बढ गई है। ग्रामीण बताते है कि अचानक हुए लॉकडाउन से रोजगार मूलक सभी काम काज बंद हो गये, जिससे परिवार मे आर्थिक समस्या खडी हो गई है। आखिर, अचानक ऐसा क्यो हुआ, ये सवाल दुगलई के आदिवासीयों के जेहन में खरा नही उतर रहा है। 6 कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़े को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जिले में ९ अप्रैल से १२ अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया था जिसे बढ़ाकर २२ अप्रैल किया गया उसके बाद ३० अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के चलते फुटपाथ पर रहकर छुट मुट काम कर व लोगों से मांग कर जीवन व्यतीत कर रहे फुटपाथियों को इन दिनों खाने के लाले पड़ गये है। जिन्हें भूख रहकर जीवन व्यतीत करने मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे लोगों से जबलपुर एक्सप्रेस व ईएमएस न्यूज के पत्रकारों ने मिलकर उनकी व्यथा सुनी। 7 अंजनी के लाला वीर बजरंगी की जयंती अवसर पर कालीपुतली चैक समीप स्थित हनुमान मंदिर में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुृए सादगी से जयंती कार्यक्रम मनाया गया। हनुमान जी का अभिषेक कर चोला पहनाकर श्रंगार किया गया। इस अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान मंदिर समिति के द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर संगीतमयी १०८ हनुमान चालीसा का पाठ कर देश को कोरोना संकटकाल से जल्द मुक्ति दिलाने और लोगों को सुख समृद्धि देने संकट मोचन हनुमान जी से प्रार्थना की गई। 8 २७ अप्रैल २०२१ को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के १३८ मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ११८५ हो गई है। राहत की बात है कि अब बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव मरीज ठीक हो रहे है। २७ अप्रैल को १४७ कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है। 9 किर नापुर -पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककोडी में बाड़ी रूधान को लेकर दो पक्षों में मारपीट से एक हुआ घायल शिकायतकर्ता कमलेशध् सुरेंद्र बोरकर उम्र २१ वर्ष ग्राम ककोड़ी ने बताया कि लक्ष्मण की बहन का मकान पीएम आवास हेतु स्वीकृत होने से हमारी जमीन की बाड़ी का रुधान उखाड रहा था एवं गाली-गलौच व अपशब्दों का प्रयोग -को मना करने पर आरोपी लक्ष्मण के हाथ में रखा फावड़ा कमलेश के सिर पर मारने से घायल हो गया, जिसे परिवार के लोगों ने घायल को शासकीय हॉस्पिटल लाया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना किरना पुर में दर्ज कराई ,


खबरें और भी हैं