क्षेत्रीय
02-Apr-2021

1 यीशु को याद कर ईसाई समुदाय ने चर्च मे मनाया गुड फ्रायड़े बालाघाट। प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा कर प्राण दंड देने का दिन गुड फ्रायडे शुक्रवार को शहर के कैथोलिक और मेथोडिस्ट चर्च में इसाई समुदाय द्वारा मनाया गया। वही इस संबध मे यह भी बताया जाता है कि प्रभु यीशू को गुड फ्रायडे पर क्रूस पर लटका मृत्यदंड दिया गया था। इसके दो दिन बाद प्रभू यीशू पुनरूजीवित हो गए थे। बाई-बिल के अनुसार प्रभु यीशु को शुक्रवार के दिन क्रूस पर लटका दिया गया था। उन्होंने तीसरे प्रहर को अपने प्राण त्याग दिए थे। इस दौरान प्रभु ने कहा था कि मैं संसार के पापियों के सारे पाप को लेकर अपने प्राण त्याग रहा हूं। प्रभु यीशु के द्वारा किए गए इस बलिदान के चलते ही इसाई वर्ग इस शुक्रवार को शुभ मानते हैं। 2 नगर में विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन नगरवासियों को नहीं देना होगा अतिरिक्त कर बालाघाट - आज नगर के वार्ड क्रमांक २ में नगर विकास के अंतर्गत सी.सी.सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसका कार्यक्रम भव्य स्वरुप में होना था,परन्तु नगर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सावधानी पूर्वक विधिवत संपन्न किया गया। जिसमें वार्डवासियों की सड़को की मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से कम समय में वार्ड क्रमांक २ के दो प्रमुख मार्गों का भूमिपूजन किया गया वहीं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर बन रही निर्माणाधीन ग्राम शक्ति भवन से भंडारी के घर तक बनने वाली अनेक सड़को जो की लगभग ३० लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाली १००० मीटर की सड़कों का अवलोकन कर स्थानीय लोगों से चर्चा करी 3 उपचार के दौरान हुई मौत बालाघाट। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी कुम्हारी निवासी युवक जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जहां पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराकर शव परिजनों सौंप दी गई है।मामले में मिली जानकारी अनुसार गुलाब बघेले पिता गुरूसिंह बघेले जिसकी उम्र लगभग २९ वर्ष है जो ३० मार्च को खेत में दवा का छिड़काव करने गया था जहां पर दवा का छिड़काव करते समय युवक बेहोश हो गया जिसे परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जहां पुलिस के द्वारा २ अपै्रल को शव का पोस्टमार्डम करा कर शव परिजन को सौंप कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 4 आबकारी विभाग ने जब्त की २१ हजार की अवैध कच्ची शराब एव लहन बालाघाट। अवैध मदिरा विनिर्माण,संग्रहण विक्रय एवं परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी ने मुखबिर के सूचना पर आब. वृत्त- लांजी अंतर्गत ग्राम कांद्रीकला एवं नीलागोंदी थाना किरनापुर के जंगल व बाघ नदी किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने के दो अड्डों से १२ प्लास्टिक के बोरियों मे भरे कच्ची शराब बनाने योग्य तैयार ३६० किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया जाकर अवैध अड्डों में,आरोपियों के पता साजी किये जाने से न मिलने पर अग्यात आरोपियों के विरूद्ध आब.अधिनियम की धारा ३४ (१) च के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। .उपरोक्त जप्त महुआ लाहन का कीमत लगभग २१ हजार ६०० रुपये । 5 6 माह से अधिक लंबित भुगतान, कागजों मे सिमटी मनरेगा आखिर बिना भुगतान के कैसे हो ग्राम विकास? बालाघाट। विकास कार्यो के लिये आंबटित की गई लागत राशि के भुगतान में विलंब होने से पंचायत स्तर के कई विकास कार्य भी पिछडते जा रहे है। वही पूर्व में हुए विकास कार्यो में लगे उपकरण, मजदूरो और बिलो का भुगतान ना होने के कारण सरंपच सचिवो को भी मानसीक उत्पीडन का सामना करना पड रहा है, लेकिन जिम्मेंदार अधिकारीयों का इस ओर कोई ध्यान नही है। दरअसल, बालाघाट जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे विगत नवम्बर 2020 में धान उपार्जन हेतु लाखो की लागत से केप का निर्माण कार्य स्वीकृत करवाया गया। जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभ ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिवो को निर्देशित किया था कि उक्त केप का निर्माण कार्य समयावधि में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करे। जहां जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त निर्देश का परिपालन करते हुए गा्रम पंचायत के सरपंच, सचिव एव ग्राम रोजगार सहायक ने दबाव में आकर शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करा दिया। इसके लिये उन्होने एडी चोटी का जोर लगा दिया था। चुकि निर्माण कार्य के बाद बात राशि भुगतान की आई तो इस परिस्थिति में जिला प्रशासन ने हाथ खड़े कर लिए है।


खबरें और भी हैं