क्षेत्रीय
23-Feb-2022

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के भिंड पहुंचे। हेलीपैड से उनका काफिला जन आक्रोश रैली के रूप में एमजेएस राजीव गांधी स्टेडियम तक पहुंचा इस दौरान जगह-जगह उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा को भी संबोधित किया उनको सुनाने के लिए जिले भर से जनसैलाब उमड़ा । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 20,000 झूठी घोषणा करने वाला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन स्कूलों में पड़े वह भी कांग्रेस ने ही बनवाए हैं। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे जैसे मोदी अपनी ढाड़ी छोटी करवाते हैं तब पेट्रोल सस्ता होता है और जब ढाड़ी बढ़ाते हैं तब पेट्रोल महंगा होता है। जन आक्रोश सभा के माध्यम स्थानीय मुद्दों की भी गूंज सुनाई दी जिसमें सहकारी खरीदी केंद्र के द्वारा किसानों की फसल को खरीद कर, वापस करने, गौशालाओं और हाल ही में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सैकड़ों परीक्षार्थी प्रशासन के मनमर्जी रवैये से परीक्षा देने से वंचित जैसे मुद्दे भी गूंजे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ गोविंद सिंह, चौधरी राकेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा, विधायक रामनिवास रावत, दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर, विक्रांत भूरिया, भिंड प्रभारी बालेंदू शुक्ला, हेमंत कटारे सहित कई कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं