रैगिंग की जांच करने भोपाल से आई टीम जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला कलेक्टर और एसपी ने ली शांति समिति की बैठक त्योहारों में आवश्यक व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा मानदेय का भुगतान नहीं करने पर लिपिक को नोटिस जारी निगम कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश निगम सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर बांटी ट्राईसाईकिल हम फाउंडेशन भारत संस्था की पहल जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी में कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के साथ हुई रैगिंग के मामले में अब भोपाल से जांच करने टीम छिंदवाड़ा आ पहुंची है। गुरुवार को नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर एम लक्ष्मणन और उनके साथ बैतूल नवोदय विद्यालय से श्री वानखेडे छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में रैगिंग मामले की जांच करने पहुंचे थे। जिन्होंने देर शाम तक नवोदय विद्यालय के शिक्षकों और समस्त स्टाफ को तलब किया। गौरतलब है कि बीते दिनों कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने अपने साथ रैगिंग के नाम पर मारपीट होने की शिकायत परिजनों को की थी। जिसके बाद इस मामले में परिजनों के द्वारा संस्था प्राचार्य और पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। लगभग 10 विद्यार्थियों के द्वारा लिखित आवेदन देकर कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत कुछ नामजात विद्यार्थियों की शिकायत की गई थी। जो अपनी झूठी थाली नहीं धोने पर उनके बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे। अब इस मामले की जांच करने भोपाल से भी आला अधिकारी स्कूल आ पहुंचे हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें आगामी त्योहारों के मद्देनजर आवश्यक निर्णय लिए गए। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को ईद का त्यौहार इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा आज शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें त्योहारों से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकडे द्वारा जिले के विकासखंड हर्रई के संकुल केन्द्र बटकाखापा में अतिथि शिक्षकों को बीते 4 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं करने और बार-बार निर्देश देने के बाद ही देयक प्रस्तुत नहीं करने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बटकाखापा के सहायक ग्रेड-3 चन्द्रमोहन बरकडे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर प्राचार्य के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।