इछावर सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर मंगलवार को इछावर तहसील के ग्राम भाऊँखेड़ी पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से आसानी के साथ निपटा जा सकता है. बशर्त है कि आपका सतर्कता,सावधानियां बरतना पड़ेंगी। जैसे आप मंदिर जाने से पहले स्नान-ध्यान करते हैं वैसे ही शाम को घर आते ही आप गर्म पानी कर भाप लें,नमक के गरारे करें,अच्छे से शरीर को साफ करें, कुछ मिनट योगासन करें और कुछ समय पेट के बल पर लेटे रहें। श्री ठाकुर ने कहा कि बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। यही सब बातों का खुद भी पालन करें और मोहल्ले वालों को भी प्रेरित करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका यह कार्य "देशभक्ति" की श्रेणी में आएगा और आध्यात्मिक रुप से आपको पुण्य की प्राप्ति भी होगी। इस अवसर पर इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, अधिकारी,कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।