क्षेत्रीय
14-Jun-2021

1 छिन्दवाड़ा की युवा वैज्ञानिक रूपेश माहोर ने एक ऑक्सी सर्व डिवाइस बनाई है जो ऑक्सीजन के उपयोग को कम कर देता है और मरीज़ को जितनी आवश्यकता है उतनी ही ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदान करती है एवं ऑक्सीजन की 60 से 70% बचत करती है , कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इन्होंने ये डिवाइस बनाई है,इससे पहले भी रूपेश महोरे चंद्रयान 2 में इसरो का हिस्सा रह चुके है अभी भी हॉवर्ड के साथ रिसर्च कर रहे है। 2 आज कलेक्टर सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई ,कलेक्टर सौरभ सुमन ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत लंबित सभी शिकायतों पर ध्यान दे, और गुणवत्तापूर्वक व गति के साथ उनका निराकरण करायें ,साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करे।इसके साथ ही कोरोना के हर केस पर पूरी नज़र रखने उसकी ट्रेवल हिस्ट्री कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने निर्देशित किए,ताकि तीसरी लहर से बच जा सके।साथ ही वेक्सीनेशन बजी योजनाबद्ध एवं सुचारू रूप से हो सके,उस को लेकर निगरानी समिति व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से करने आदेशित किया 3 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 3 नए संक्रमित मिले है और 6 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 30 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 4 आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड आर्मी ग्रुप के तत्वावधान में छिंदवाड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 21 लोगो ने रक्तदान किया।जिसमे एक निजी बैंक के कर्मियो ने साथ ही ब्लड आर्मी टीम के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीज़ो के लिए भी जिला अस्पताल बैंक में किये 6 यूनिट् रक्त दान किया गया।इस अवसर पर छिंदवाड़ा ब्लड बैंक के डॉ असीम जैन , ए यू बैंक ब्रांच मैनेजर पंकज अग्रवाल ब्लड आर्मी ग्रुप की समस्त टीम शामिल रही। 5 शहर कांग्रेस द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर शासन पर कोरोना से हुई मृत्यु का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है।साथ ही शहर कांग्रेस ने यह मांग रखी कि जिन लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है उनके मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोरोना संदिग्ध ना लिखकर मृत्यु का कारण कोरोना लिखा जावे जिससे की ऐसे लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके ज्ञापन में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज शुक्ला,अजय सिन्हा ,पप्पू यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण उपस्थित थे. 6 आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में कलेक्टर सौरभ सुमन एसपी विबेक अग्रवाल एवं डीएफओ द्वारा रक्तदान किया गया ,साथ ही जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया,जंहा निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को देखा गया, रक्तदान के पश्चात कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए रक्तदान करने करने की अपील की। 7 ऑड ईवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर सोमवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में सोमवार को शहर की पांच दुकानों पर 7000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 77 लोगो पर 7700 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, अनिरुद्ध बैस, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 जुन्नारदेव से जामई केवलारी मार्ग विगत 2 वर्षों से अत्यधिक जर्जर अवस्था में है |जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं |लोक निर्माण विभाग को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया |जिसको लेकर आज वार्ड नंबर 10 पंचशील कॉलोनी के नागरिकों एवं ग्रामीणों ने रोड को लेकर पुलिया पर चक्का जाम किया | 2 घंटे तक संपूर्ण मार्ग बन्द रहा |अंत में पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री एवं तहसीलदार रेखा देशमुख डीएसपी एस.के.सिहं, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी की उपस्थिति में लिखित आश्वासन पर 1 माह के लिए आंदोलन स्थगित किया गया ,साथ ही जल्द निराकरण नही होने पर आगे भी आंदोलन की बात कही | इस चक्का जाम में अरुणेश जैस्वाल पूर्व पार्षद शशिकांत मालवीय ,राहुल अमूल्य ,विशेष चौरसिया ,मनोहर चौकसे, कालीचरण कुशवाहा, राजू अतुलकर , सहित समस्त नागरिक उपस्थित थे | 9 जुन्नारदेव तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव एवं अधिवक्ता संघ द्वारा कोविड वेक्सिनेशन आयोजित करवाया गया। उक्त कार्यक्रम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोमप्रभा चौहान, रूपेश नाईक, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, सुधा पांडेय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सलीमुद्दीन खान, सचिव धर्मेंद्र राव, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, राजकुमार आम्रवंशी, जितेन्द्र कुशवाहा, पंकज श्रीवास्तव, मनोज पवार, विजय पवार, पवन आम्रवंसी, रंजीता डेहरिया, अफसाना, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, संतोष पवार, बी आर ठवरे, इंद्रजीत धन्डोरे उपस्तिथ रहे। 10 आज मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेंद्र शर्मा के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष मोहम्मद सगीर के नेतृत्व में मानव अधिकार मिशन छिंदवाड़ा टीम के नसीम खान, शैलेन्द्र उजवाने डॉ. शेख असलम एजाज अली मोहम्मद इमरान अब्दुल नदीम यासीन खान राजेश परतेती मोहम्मद असगर मोहम्मद लतीफ कुरेशी मिर्जा रमजान बैग विजय कुमार कुकरेजा शेख जाहिद मंसूरी एवं सभी पदाधिकारियों एवं जिला जेल के अधिकारियों की उपस्थिति में जेल परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया। 11 एसडीएम अतुल सिंह के निर्देश पर सोमवार को रजक समाज के लिए वेक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया, टीकाकरण अभियान के तहत 300 से ज्यादा नागरिको को कोरोना वेक्सिन लगाई गई, उक्त शिविर के आयोजन पर रजक महा संघ के सदस्य श् राहुल मालवीय ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। 12 लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर पूरे 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा था जिसमें मुख्य रुप से रुकी हुई वेतन वृद्धि को लागू करने के लिए एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नाम परिवर्तन करने के लिए ज्ञापन सौंपा। 13 अमरवाड़ा नगर की सेन समाज ने एसडीएम दीपक वैद्य के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कोरोना कर्फ़्यू समाप्त होने पर सभी के रोजगर प्रारम्भ हो चुके है,लॉक डाउन से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है और परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई,इसलिए उन्हें भी दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। 14 गुलाबरा शक्ति नगर स्थित भारत माता परिसर जैव विविधता पार्क से पर्यावरण दिवस के दिन से शुरू हुआ पौधरोपण का कार्य निरन्तर जारी है। राष्ट्रवादी संघ के संयोजक संदीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी पौधरोपण किया गया।आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस,नागपुर रोड और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क के पास पौधरोपण किया गया।ज्यादा से ज्यादा लोगो को पौधे लगाने शामिल किया जा रहा है। आज वार्ड 39 के पार्षद भाटी ,ट्विंकल मालवीया नकित सोलंकी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं