क्षेत्रीय
26-Feb-2021

गुरुवार को कमिश्नर कवींद्र कियावत ने सीहोर जिले की इछावर तहसील का अकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को तहसील कार्यालय में काफी अनियमितताएं देखने को मिलीं । इसके चलते तहसीलदार जिया फातिमा को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं उनके रिडर मनोहर परमार को प्रकरणों के निराकरण नहीं करने व पिछले 15 दिनों से उन प्रकरणों पर नोटिस जारी नहीं करने पर निलबिंत कर दिया। नाराजगी व्यक्त करते हुए कियावत ने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि मैं फिर निरीक्षण करूंगा। अगर कार्य में सुधार नहीं किया तो आप को नहीं छोडूंगा वहीं राजस्व प्रकरण को गति देने के लिए निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता भी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं