1 जिले में कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए नियुक्त मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विधायकों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की। जिसमें कोविड नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में विधायकों ने मंत्री से कहा कि जबलपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं और लाशों के ढेर लग रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल नहीं रहे हैं और वैक्सीन भी नहीं लग रही है। जिससे कि लोगों की समस्याएँ और भी बढ़ रहीं हैं। विधायक तरुण भनोत ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से समुचित सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए कहा। विधायक विनय सक्सेना ने 10 हजार रेमडेसिविर के इंजेक्शन खरीदने का पत्र भी मंत्री को दिया। विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि विधायक निधि से सभी विधायक रेमडेसिविर के इंजेक्शन खरीद कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इंजेक्शन उपलब्ध करा सकते हैं। 2 कोरोना संक्रमण काल के बीच इस सयम शहर में ऑक्सीजन की कमी है। इसी के चलते विक्टोरिया अस्पताल में एक मरीज और उसके परिजनों का एक डॉक्टर के साथ विवाद भी सामने आया है। इसी बीच एक प्रशासनिक टीम ने अस्पताल के ऑॅक्सीजन रूम में जाकर व्यवस्था का मुआयना भी किया है। टीम ने मौेके पर मौजूद स्टाफ को हिदायत देकर तैयारी दुस्स्त रखने कहा है। विवाद का मामला ओमती थाने तक भी पहुँचा है। 3 गढ़ा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइक जब्त किए। आरोपी चोरी की एक बाइक लेकर लॉकडाउन में बेचने निकला था। पुलिस ने सूपाताल मुजावर मोहल्ले के पास उसे रोक तो वह भागने लगा। इसके बाद पीछा कर पुलिस ने दबोचा। आरोपी पूर्व में भी केंट व पनागर में गिरफ्तार हो चुका है। 4 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए इन दिनों टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत न सिर्फ हॉस्पिटल बल्कि शिक्षण संस्थानों में भी अब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जबलपुर वेटरनरी कॉलेज के प्रेक्षागृह में टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्स से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया । वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर वेटरनरी कॉलेज में भी टीकाकरण अभियान के तहत शिविर लगाया गया। 5 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पूर्व शहर से 400 की संख्या तक इंटरसिटी बसों का संचालन जारी था जो कि अब एक सैकड़ा के अंदर सिमट गया है। इसी तरह शहर के सार्वजनिक परिवहन के लिए चलने वाली मेट्रो बसें भी 8 से 10 ही चल रही हैं। इससे आसपास के जिलों में जहां केवल बस रूट से ही पहुंचना संभव है के यात्रियों को साधनों का टोटा होने लगा है। लॉक डाउन के दौरान इस बार बसों के संचालन के लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के कारण बस संचालक असमंजस में हैं। हालाकि संचालन को बंद तो नहीं किया गया है मगर सीमित जरूर कर दिया गया है। 6 शहर के पर्यटन स्थलों को पहचान नहीं मिल पाई,न ही मठ मंदिरों से पर्यटकों को जोडने की योजना ही अमल में आ पाई। पर्यटन विकास निगम का लचर रवैया इस दिशा में निराश करने वाला रहा। वहीं नगर निगम की स्मार्ट सिटी प्रबंधन भी पर्यटन से रोजगार दिलवाने केदावे में पूरी तरह से फेल साबित हुई। शहर में संगमरमरी वादियों के बीच बसा भेड़ाघाट कहने को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है मगर इसे अब तक पर्यटन के नक्शे में जगह नहीं मिली है। यहां पर मदनमहल किला,बैलेंस रॉक,कल्चुरी कालीन तेवर के प्राचीन मंदिर,त्रिपुर सुंदरी मंदिर,कटाव फाल, गौ बच्छा घाट जैसे आकर्षण तो है मगर यहां पर पर्यटक आएं इसके लिए प्रयास नहीं हुए हैं। 7 कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की हद दर्जे की लापरवाही भी सामने आने लगी है। मंगलवार को घमापुर क्षेत्र में एक कोविड संक्रमित होमआइसोलेशन तोड़कर बाहर घूम रहा था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम ने संक्रमित को एम्बुलेंस से कोविड केयर सेंटर पहुंचा दिया। वहीं पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने वाले 107 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार किराना और सब्जी दुकानों को दी गई छूट की आड़ में कई लोग जूता, सीमेंट, बैग, सैलून की दुकानें खोल कर व्यापार कर रहे थे। 8 जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार से ऊपर पहुंच गई। अप्रैल में कोरोना नियंत्रण से बाहर हो चुका है। अब इसी के साथ पाबंदियों भी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर के आदेशानुसान 15 अप्रैल से शहरी क्षेत्रों में खुल रही किराना की दुकानों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। किराना दुकानों से सिर्फ होम डिलेवरी ही हो पाएगी। जानकारी के अनुसार जिले में 602 नए संक्रमितों के सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 23 हजार 569 हो गई है। 9 शहर में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा है। फिर भी लुटेरे भंवरताल पार्क के पास एक युवक का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के पीछे युवक ने दौड़ भी लगाया, लेकिन वे भाग निकले। पीडि़त युवक ओमती थाने पहुंचा एफआईआर दर्ज करने तो पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार हनुमानताल नगीना मस्जिद के पास रहने वाला अताए-ए-अमीन शाम को भंवरताल की ओर किसी काम से गया था। 10 पेट दर्द की शिकायत पर शहर के बिलहरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता की मौत पर परिजन ने हंगामा किया। अस्पताल में तोडफोड़ करते हुए डॉक्टर के साथ भी अभद्रता की। इसके बाद परिजनों ने शिवसेना के पूर्व पार्षद व प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर के साथ गोराबाजार थाने का घेराव किया। परिजन डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे