क्षेत्रीय
सीहोर पुलिस ने लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफतार किया है और 10 लाख रु का माल भी बरामद किया है। घटना 16-17 नवम्बर की रात्रि की है जिसमें लुनिया मोहल्ला निवासी एक दम्पत्ति अपने बच्चों के साथ दिपावली का त्यौहार मानने गये घर गए थे इस दौरान आरोपियों ने सूना घर पाकर लाखों के सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया था ।