महापौर आरक्षण की प्रक्रिया के बाद नगरी निकाय चुनाव की सरगर्मियां भी अब तेज हो गई हैं आरक्षण के नतीजे सामने आते ही बुरहानपुर में दावेदार भी सामने आ गए हैं आरक्षण प्रक्रिया के तहत बुरहानपुर नगर निगम में सामान्य महिला के लिए महापौर पद घोषित हुआ है इस कड़ी में भाजपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व नगर निगम अध्यक्ष की धर्मपत्नी नीता तारवाला ने एक वीडियो जारी कर अपना दावा प्रस्तुत किया है तो वही कांग्रेश की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता तस्लीम मर्चेंट ने अपने को महापौर प्रत्याशी के रूप में शहर की जनता के समक्ष प्रस्तुत कर सहयोग देने की अपील की है इसी प्रकार नगर निगम के पूर्व महापौर अनिल भोसले की धर्मपत्नी ने भी अपना दावा एक वीडियो जारी कर किया है नगरी निकाय के महापौर की आरक्षण की प्रक्रिया आज पूर्ण हुई इसके साथ ही अब नगर निगम नगर पालिका के लिए चुनाव प्रक्रिया भी आरंभ होने को है जिसके लिए पार्टी स्तर पर भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अब स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन में लग गए हैं।